newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kim Un Seen With Daughter: पहली बार दिखी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की बेटी, मिसाइल टेस्ट से पहले आई तस्वीरें वायरल

जो बेटी किम के साथ मिसाइल परीक्षण के दौरान दिखी, उसका नाम उत्तर कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए KCNA ने नहीं बताया है। माना जा रहा है कि उनकी ये सबसे बड़ी बेटी है। किम जोंग का परिवार आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहता है। उनकी पत्नी को भी सार्वजनिक तौर पर कम देखा गया है।

प्योंगयांग। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने इस बार अपने एक और खतरनाक हथियार का परीक्षण किया है। शुक्रवार को किम की मौजूदगी में ‘ह्वासोंग-17’ नाम की मिसाइल का टेस्ट हुआ। ये मिसाइल 15000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। एक बार में कई हथियार लेकर भी ये मिसाइल जा सकती है। अमेरिका और यूरोप के देश किम की इस मिसाइल को ‘शैतान’ कहते हैं। मिसाइल टेस्ट हालांकि किम जोंग का देश लंबे अर्से से कर रहा है, लेकिन इस बार के टेस्ट की खास बात कुछ और ही रही है। ये खास बात है किम की बेटी।

kim jong un with daughter 2

किम जोंग उन इस मिसाइल के टेस्ट से पहले अपने बेटी के साथ दिखे हैं। पहली बार किम का कोई बच्चा उनके साथ नजर आया। बताया जाता है कि किम के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां और एक बेटा हैं। एक बेटी गोद ली हुई है। जो बेटी किम के साथ मिसाइल परीक्षण के दौरान दिखी, उसका नाम उत्तर कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए KCNA ने नहीं बताया है। माना जा रहा है कि उनकी ये सबसे बड़ी बेटी है। किम जोंग का परिवार आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहता है। उनकी पत्नी को भी सार्वजनिक तौर पर कम देखा गया है।

Kim Yo Jong Sister Kim jong Un

किम जोंग उन के परिवार में उनकी बहन भी है। उनका नाम किम यो जोंग है। उत्तर कोरिया के तानाशाह से वो छोटी हैं। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अहम कामकाज किम की ये बहन देखती हैं। किम की बहन ने बीते दिनों अमेरिका और उसके अन्य सहयोगी देशों को धमकी दी थी। पहली बार किम की बहन की ये धमकी सामने आई थी। किम की बहन ने कहा था कि अमेरिका या उसके पिछलग्गू किसी भी देश के आगे उत्तर कोरिया कतई नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा था कि हर वार का सटीक और मजबूती से पलटवार कर जवाब दिया जाएगा।