अमेरिका : संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 50 हजार हुई

अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5 लाख 50 हजार तक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने इस बात की जानकारी दी।

Avatar Written by: April 13, 2020 3:52 pm
America corona case

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5 लाख 50 हजार तक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने इस बात की जानकारी दी।

America corona case

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, “अमेरिका में स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे (2130 जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,50,016 हो गई है, जबकि 21,733 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है।”


महामारी के चलते सबसे अधिक प्रभावित हुए अकेले न्यूयॉर्क राज्य में 9,385 मौतों सहित कुल एक लाख 89 हजार 20 मामले देखने को मिले हैं। वहीं न्यू जर्सी में 61,850 मामले और 2,350 मौतें हुईं हैं।

Corona Doctors
ताजा आंकड़ों के अनुसार, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना में कोरोनावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 20 हजार से अधिक है।