newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dragon infiltration in Bhutan: कब्जा ना करने की बात कहकर चीन ने भूटान में बसा लिए चार गाँव, तस्वीरें में देखिये ड्रैगन का कारनामा

वैश्विक शोधकर्ता @detresfa ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए ये नया खुलासा किया है। इन तस्वीरों में साफ तौर पर चीनी गांव देखे जा सकते हैं। @detresfa ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘डोकलाम के पास भूटान और चीन के बीच विवादित जमीन पर 2020-21 के बीच निर्माण गतिविधियां देखी जा सकती हैं।

नई दिल्ली।  भारत के साथ सीमा विवाद के बीच चीन ने भूटान में घुसपैठ कर ली है।  कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखने के बाद ये साफ़ हो जाता है कि चीन अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि हर पड़ोसी देश के साथ सीमा विवाद को लेकर उलझना चाहता है। भारत के साथ अभी सीमा विवाद चल ही रहा है कि इस बीच अब भूटान में घुसपैठ करने और गाँव बसाने का दावा किया जा रहा है।  इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।

दरअसल DTV की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने बॉर्डर से लगे भूटान में करीब 25 हजार एकड़ क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं चीन की तरफ से यहां 4 गांव भी बसा दिए हैं ये गांव भारत की सीमा के बिलकुल करीब हैं। इसलिए यह भूटान के साथ ही भारत के लिए भी चिंता की बात हो सकती हैं। चीनी सेना की गतिविधियों पर नजर रखने वाले एक सैटेलाइट इमेजरी विशेषज्ञ ने कुछ तस्वीरें ट्वीट करते हुए दावा किया है कि चीन ने भूटान के अंदर पिछले एक साल में नए गांव बसा लिए हैं।

वैश्विक शोधकर्ता @detresfa ने सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए ये नया खुलासा किया है। इन तस्वीरों में साफ तौर पर चीनी गांव देखे जा सकते हैं। @detresfa ने तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘डोकलाम के पास भूटान और चीन के बीच विवादित जमीन पर 2020-21 के बीच निर्माण गतिविधियां देखी जा सकती हैं। चीन ने लगभग 100 किमी स्क्वायर क्षेत्र में कई नए गांव फैल गए हैं। क्या यह एक नए समझौते या चीन के क्षेत्रीय दावों को लागू करने का हिस्सा है?’

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत में किसी भी देश की जमीन के इंच भर के टुकड़े पर कब्जा नहीं करने की बात की थी।  लेकिन अब ओपन सोर्स इंटेलिजेंस की ताजा सैटेलाइट इमेजों से खुलासा हुआ है कि आक्रामक विस्तारवादी नीतियों के तहत ड्रैगन ने भूटान (Bhutan)की जमीन पर एक साथ 4 गांव बसा लिए हैं।