newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Justin Trudeau: खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाकर घर में ही घिरे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता ने सबूत देने की कर दी मांग

हरदीप सिंह निज्जर की सर्रे में इस साल जून में हत्या हुई थी। तबसे इस मामले की जांच चल रही है। जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने देश की संसद में बयान दिया था कि जांचकर्ताओं को लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ हो सकता है। इसी बयान से भारत और कनाडा में तनाव बढ़ गया है।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने ही घर में घिर गए हैं। कनाडा में विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने जस्टिन ट्रूडो को घेरा है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और कनाडा में नेता विपक्ष पीयरे पोयलिव्रे ने ट्रूडो से इस मामले में सबूत पेश करने की मांग कर दी है। पियरे पोयलिव्रे ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो को हकीकत के साथ सामने आना चाहिए। पियरे ने कहा कि हमें सभी सबूत चाहिए, ताकि कनाडा के लोग उसे देखकर कोई फैसला कर सकें। पियरे पोयलिव्रे ने कहा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर मामले में कोई सबूत सामने नहीं रखे हैं।

हरदीप सिंह निज्जर की सर्रे में इस साल जून में हत्या हुई थी। तबसे इस मामले की जांच चल रही है। जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने देश की संसद में बयान दिया था कि जांचकर्ताओं को लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ हो सकता है। इसके बाद उनकी सरकार ने भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक को निष्कासित करने का दिया था। ट्रूडो के आरोप और उनकी सरकार के कदम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। भारत ने दिल्ली में कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया था और कहा था कि निज्जर की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है और सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। भारत ने ट्रूडो सरकार के कदम के बदले अपने यहां से भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

भारत के इस कड़े रुख के बाद जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम पड़ते दिखाई दिए थे। ट्रूडो ने मंगलवार को बयान दिया था कि भारत को वो उकसाना नहीं चाहते। बस निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग मांग रहे हैं। भारत ने पहले ही कहा था कि निज्जर की हत्या में उसकी एजेंसियों का हाथ होने के कोई सबूत कनाडा पेश नहीं कर सका है। अब कनाडा के नेता विपक्ष पियरे पोयलिव्रे ने भी यही बात कहकर ट्रूडो के लिए मुश्किल बढ़ा दी है।