newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Poilievre Slams Trudeau: भारत से रिश्ते बिगाड़ने पर घर में ही घिरे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने बताया अक्षम, कहा- रिश्तों की कीमत नहीं समझ पाते

एक इंटरव्यू में पियरे पोइलिव्रे ने कहा कि अगर वो पीएम बनते हैं, तो भारत और कनाडा के रिश्ते ठीक करेंगे। कनाडा के 41 राजनयिकों को भारत से वापस किए जाने पर पोइलिव्रे ने कहा कि आज कनाडा के भारत समेत कई देशों से मतभेद हैं। उन्होंने ट्रूडो को घेरते हुए कहा कि वो पेशेवर नहीं हैं।

ओटावा। भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराने का आरोप लगाकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने घर में ही घिर गए हैं। कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिव्रे ने जस्टिन ट्रूडो पर अक्षम होने का आरोप लगाया है और कहा है कि 8 साल से कनाडा का पीएम रहने के बाद भी ट्रूडो नहीं समझ सके कि भारत के साथ रिश्तों की कीमत क्या है। एक इंटरव्यू में पियरे पोइलिव्रे ने कहा कि अगर वो पीएम बनते हैं, तो भारत और कनाडा के रिश्ते ठीक करेंगे। कनाडा के 41 राजनयिकों को भारत से वापस किए जाने पर पोइलिव्रे ने कहा कि आज कनाडा के भारत समेत कई देशों से मतभेद हैं। उन्होंने ट्रूडो को घेरते हुए कहा कि वो पेशेवर नहीं हैं। कनाडा के विपक्षी नेता ने कहा कि भारत के साथ पेशेवर संबंध बनाने चाहिए। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। पियरे ने कहा कि संबंध पेशेवर होने चाहिए भले ही कनाडा और भारत के बीच असहमति हो।

justin trudeau
जस्टिन ट्रूडो ने अपने यहां की संसद में भारत पर आरोप लगाया था।

पियरे पोइलिव्रे इससे पहले भी जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साध चुके हैं। पोइलिव्रे ने बीते दिनों कहा था कि अगर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ का कोई सबूत है, तो ट्रूडो को उसे सार्वजनिक करना चाहिए। जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर में अपने देश की संसद में बयान दिया था कि कनाडा की जांच एजेंसियों को पुख्ता तौर पर लगता है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ है। इसके बाद कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। बदले में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित किया और फिर ट्रूडो की तरफ से लगातार आरोप लगाए जाने पर निज्जर की हत्या संबंधी सबूत मांगे। ट्रूडो आज तक इसके सबूत दे नहीं सके हैं। इसके बाद भारत ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया और कनाडा में अपने दूतावास कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में बताकर वहां के नागरिकों के लिए वीजा देना रोक दिया।

hardeep singh nijjar

इसके बाद भारत ने बीते दिनों कनाडा से साफ कहा कि दिल्ली में उसके उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या ओटावा में भारतीय उच्चायोग के कर्मचारियों से मेल नहीं खाती। ऐसे में कनाडा को अपने 41 राजनयिक वापस बुलाने होंगे। इसके लिए भारत ने 20 अक्टूबर का वक्त दिया था। भारत ने राजनयिक वापस न बुलाने पर उनको मिला हुआ अधिकार छीनने की बात कही थी। इसके बाद कनाडा ने राजनयिक वापस बुलाए। बात करें हरदीप निज्जर की, तो उसकी हत्या इस साल 18 जून को कनाडा के सर्रे शहर में एक गुरुद्वारा के बाहर अज्ञात लोगों ने की थी। निज्जर अपनी कार में बैठा था कि उसे गोलियों से छलनी कर दिया गया था। वो भारत में मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था।