newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FBI Director Condemns Pahalgam Attack : भारत को हमारा समर्थन, पहलगाम हमले की निंदा करते हुए बोले एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल

FBI Director Condemns Pahalgam Attack : एफबीआई डायरेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि वो भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है। उधर, कैलिफोर्निया में भारतीय समुदाय के लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमली दुनिया भर में निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेकर रूस, इजरायल, चीन, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देश आतंकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने की बात कह चुके हैं। अब अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने भी पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है। एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने कहा कि स्पष्ट कहा है कि वो भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ हमला आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है।

वहीं, कैलिफोर्निया के फ्रीमोंट में भारतीय समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। उधर, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने भी पहलगाम आतंकी हमले की भर्त्सना करते हुए कहा कि इस तरह के आतंकी हमलों का कोई औचित्य नहीं है। ईरानी राष्ट्रपति ने आतंकवाद के सभी प्रारूपों से निपटने के लिए दोनों देशों के साझा संकल्प को रेखांकित करते हुए अपनी प्रतिबद्धता जताई। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि भारत के सख्त तेवरों और लगातार लिए जा रहे एक्शन को देखते हुए टीआरएफ डर गया है और उसने पहलगाम हमले में हाथ होने से इनकार कर दिया। टीआरएफ ने सफाई दी है कि हमारे डिजिटल मीडिया एकाउंट को हैक कर लिया गया और इसके बाद हैकर ने हमारे एकाउंट से पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाला मैसेज पोस्ट किया। टीआरएफ का कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से उसका कोई लेना देना नहीं है। टीआरएफ को पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार ठहराना अनुचित है।