newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan On Boil: पाकिस्तान सेना का मार्शल लॉ लगाने से इनकार, Video में देखिए कोर कमांडर की जान कैसे खतरे में थी

पूर्व पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर पर ताजा घटनाओं की पूरी तरह जिम्मेदारी डाल दी थी। इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान में जो भी हो रहा है, उसके लिए पाक सेना प्रमुख ही जिम्मेदार हैं। ऐसे में अब इमरान ने सीधे पाक सेना से टक्कर ली है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सेना ने देश में मार्शल लॉ लागू करने से फिलहाल इनकार किया है। सेना ने इससे पहले 9 मई को हिंसा की घटनाओं को पाकिस्तान के लिए काला दिन बताया था। सेना का ये बयान काफी अहम है, क्योंकि पूर्व पीएम इमरान खान ने शुक्रवार को जमानत मिलने के बाद पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर पर ताजा घटनाओं की पूरी तरह जिम्मेदारी डाल दी थी। इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान में जो भी हो रहा है, उसके लिए पाक सेना प्रमुख ही जिम्मेदार हैं। अब इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी मेजर जनरल अहमद शरीफ के हवाले से जियो न्यूज ने कहा कि पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगने की खबरें अफवाह हैं।

pakistan army chief general asim munir
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर।

जियो न्यूज से मेजर जनरल अहमद शरीफ ने कहा कि वो साफ करना चाहते हैं कि जनरल असीम मुनीर और सेना पूरी तरह पाकिस्तान में लोकतंत्र का समर्थन करती है और आगे भी करती रहेगी। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में ब्रिगेडियर, कर्नल और मेजर स्तर के तमाम अफसरों को इमरान खान के उग्र समर्थकों पर फायरिंग न करने पर बर्खास्त किया गया है। 9 मई को इमरान खान को गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर हिंसा फैली थी। पाकिस्तान की सेना, एयरफोर्स वगैरा के बेस और अफसरों के बंगलों को उग्र भीड़ ने निशाना बनाया था। भीड़ ने पाकिस्तान सेना के अफसरों के बंगलों में आगजनी और लूटपाट की थी।

pakistan burning after imran khan arrest

इमरान खान के समर्थक इतने उग्र हो गए थे कि उन्होंने लाहौर में कोर कमांडर के बंगले में लूटपाट  के बाद आग लगा दी थी। उस घटना का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सलमान फयाज गनी और उनके परिवार के सदस्यों से इमरान समर्थक बहस कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान सेना के टॉप कमांडर और उनके परिजनों की जान 9 मई को कितने खतरे में थी। देखिए ये वीडियो।

पाकिस्तान में फिलहाल इमरान खान को 17 मई तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है, लेकिन इस मुद्दे पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच टकराव शुरू हो गया है। वजह ये है कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सास, इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की मेंबर हैं। शहबाज शरीफ और उनके मंत्री लगातार आरोप लगा रहे हैं कि इसी वजह से चीफ जस्टिस ने इमरान को राहत दी है।