newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Petrol-Diesel Hike: महंगाई के मामले में पाकिस्तान बना रहा कई रिकार्ड, डीजल पेट्रोल की कीमत 200 के पार, इमरान ने निकाली भड़ास

Pakistan Petrol Diesel Hike: पड़ोसी देश में पेट्रोल डीजल के दामों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कमरतोड़ बढ़ोत्तरी हो गई है। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की सरकार ने इनके दामों को 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए गए थे। इसके साथ ही अब वहां पेट्रोल और डीजल के दाम 200 रुपये का पार पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों कई परेशानियों से जूझ रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान में रोजमर्रा के दौरान प्रयोग होने वाली चीजों के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकार के खिलाफ कुछ इस कदर मोर्चा खोल रखा है कि उन्होंने बीते दिन पाकिस्तान के बर्बाद होने तक की भविष्यवाणी तक कर दी है। पाकिस्तान में खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तो आम पाकिस्तानी की जेब ढीली कर दी है। इसके साथ ही पड़ोसी देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कमर तोड़ बढ़ोत्तरी हो गई है। बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान की सरकार ने इनके दामों को 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाए गए थे। इसके साथ ही अब वहां पेट्रोल और डीजल के दाम 200 रुपये का पार पहुंच चुके हैं।

PETROL PUMP OF PAKISTAN

200 के पार पहुंचा डीजल-पेट्रोल

आधी रात को पाकिस्तान में आधी रात को पेट्रोल डीजल के नए दाम की जारी हुए। इसकी जानकारी पाकिस्तान के मंत्री मिफ्ताह इस्माइल के द्वारा दी गई। बता दें कि इस बढ़ोतरी  के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल 209.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 204.15 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। इस हिसाब से अपने आप की तारीफ में मशरूफ रहने वाले पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 200 रुपये के पार पहुंच चुके हैं। इनके बढ़ते दामों को लेकर अंतराष्ट्रीय बाजार का हवाला देते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 31 मई से तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से पाकिस्तान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

SHAHBAJ SHAREEF

पाकिस्तान में लगातार बढ़ती मंहगाई  पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तामान सरकार पर कई हमले किए हैं। इसके लिए उन्होंने ट्वीट करके पाकिस्तान सरकार पर भड़ास निकाली है। जिसमें वो पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के लिए पाकिस्तान सरकार पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि 75 साल के इतिहास में ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।