Connect with us

दुनिया

Pakistan : पाकिस्तान चुराकर खा गया रूस से आया मदद का गेहूं, दाने-दाने को तरसती रह गई आम जनता

Pakistan : 50,000 टन गेहूं लेकर एक रूसी जहाज मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पहुंचा था। रूस आने वाले दिनों में नौ मालवाहक जहाजों के जरिए पाकिस्तान को 4,50,000 टन गेहूं की आपूर्ति करने वाला है। इस 50,000 टन में से लगभग 40,392 टन की चोरी हो चुकी है। जिन 10 गोदामों से अनाज की चोरी हुई है, वे दादू, लरकाना, शहीद बेनजीराबाद, कंबर-शाहदादकोट, जैकबाबाद, खैरपुर, सुक्कुर, घोटकी, संगर और मीरपुरखास जिलों में मौजूद है। 

Published

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक हालात अच्छे नहीं हैं, दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान अब सियासी संकट से भी जूझ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाने केस में अदालत के चक्कर काट रहे हैं। दूसरी तरफ चुनाव से पहले पाकिस्तान में आतंक का साया भी मंडराने लगा है। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ भी जल्द कर्ज देने के लिए तैयार नहीं हो रहा। लेकिन फिर भी, दिवालिया होने की कगार पर खड़ा पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने रूस से मिले गेहूं में भी चोरी शुरू कर दी है। सिंध प्रांत में 40,000 टन से अधिक गेहूं की चोरी करने के आरोप में पाकिस्तान के 67 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और कारण बताओ नोटिस भेजा है।

आपको बता दें कि जब बीते दिनों पाकिस्तान में हालात इतने बुरे हो गए थे कि वहां लोगों के पास खाने के लिए आटा भी नहीं था। तब रूस ने पाकिस्तान की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था और बड़ी मात्रा में गेहूं की खेप पाकिस्तान पहुंचाई थी। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त पाकिस्तान ने रूस से मिले गेहूं में भी चोरी शुरू कर दी है। सिंध प्रांत में 40,000 टन से अधिक गेहूं की चोरी करने के आरोप में पाकिस्तान के 67 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह वही गेहूं है, जिसे बुरे समय में रूस ने आगे बढ़ते पाकिस्तान की मदद के लिए पहुंचाया था।

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के ‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 10 जिलों में स्थित सरकारी गोदामों से अनाज चोरी हो गया है। निलंबित अधिकारियों में 49 खाद्य पर्यवेक्षक और 18 खाद्य निरीक्षक शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर इन अनाज केंद्रों के कर्मचारियों की मदद से गेहूं की चोरी की थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में पिछले साल बाढ़ ने काफी कहर बरपाया था, जिससे कई हेक्टेयर में लगी फसल तबाह हो गई थी। इसके बाद रूस ने हाल में पाकिस्तान की मदद करते हुए कई टन गेहूं जहाज के जरिए पहुंचाया है, जिससे शहबाज सरकार जनता का पेट भर रही है। आर्थिक संकट की वजह से पाकिस्तान में आटे की भी कमी देखी गई और कीमतों में भी बहुत इजाफा हो गया। 50,000 टन गेहूं लेकर एक रूसी जहाज मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पहुंचा था। रूस आने वाले दिनों में नौ मालवाहक जहाजों के जरिए पाकिस्तान को 4,50,000 टन गेहूं की आपूर्ति करने वाला है। इस 50,000 टन में से लगभग 40,392 टन की चोरी हो चुकी है। जिन 10 गोदामों से अनाज की चोरी हुई है, वे दादू, लरकाना, शहीद बेनजीराबाद, कंबर-शाहदादकोट, जैकबाबाद, खैरपुर, सुक्कुर, घोटकी, संगर और मीरपुरखास जिलों में मौजूद है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement