newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: भारत के मुस्लिम कर रहे बवाल लेकिन इस पाकिस्तानी धर्मगुरु ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा…

Pakistan: मौलाना ने नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने के साथ मुसलमानों को भी निशाने पर लिया। मौलाना अली वीडियो में कहते है उस टीवी प्रोग्राम के अंदर पहल जो है वो मुस्लिम पैनल‍िस्‍ट की तरफ से हुई है। उसका आपको अंदाजा होगा। अभी तो अधूरा वीडियो क्लिप दिखाया जा रहा है। मुझे बढ़े मुश्किल से मिला है।

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान पर दुनियाभर में बवाल देखने को मिल रहा है। खासकर मुस्लिम देशों में नूपुर शर्मा के बयान को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है। नूपुर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए बयान राजनीतिक पार्टी भी रोटी सेंकने का लगातार काम रही है। वहीं पिछले शुक्रवार को नूपुर शर्मा के बयान का बहाना बनाकर देशभर में मुस्लिम संगठनों और उपद्रवियों ने हिंसा और जमकर पत्थरबाजी की गई थी। वहीं नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी प्रतिक्रिया देने से कहा पीछे रहने वाला था। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान में नूपुर शर्मा के विरोध में नहीं बल्कि समर्थन में आवाज उठी है। पाकिस्‍तान के मौलाना इंजीनियर मोहम्‍मद अली मिर्जा ने नूपुर शर्मा का खुलकर सपोर्ट किया है। मौलाना ने नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने के साथ मुसलमानों को भी निशाने पर लिया। जिसका वीडियो में भी सामने आया है।

nupur sharma

मौलाना अली वीडियो में कहते है उस टीवी प्रोग्राम के अंदर पहल जो है वो मुस्लिम पैनल‍िस्‍ट की तरफ से हुई है। उसका आपको अंदाजा होगा। अभी तो अधूरा वीडियो क्लिप दिखाया जा रहा है। मुझे बढ़े मुश्किल से मिला है। उन्होंने कहा कि पहला दोषी वह मुसलमान है ज‍िसने किसी के धर्म के बारे में लाइव टीवी चर्चा में बात की। मौलाना ने आगे कहा कि नूपुर को मुस्लिम गेस्ट ने भड़काया। जिसके जवाब में उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्‍पणी की। पाकिस्‍तानी मौलाना अली ने बताया कि, कुरान के अनुसार आप किसी के महजब का मजाक नहीं उड़ा सकते है, वो भी जब आपका कोई विरोधी धर्म हो। उन्होंने मुस्लिमों पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे धर्म के लोगों के साथ बहस करते वक्त हमें भाषा का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए और अल्‍लाह ने हमें इसका संदेश दिया है। इसके अलावा मौलाना ने कहा क‍ि नूपुर शर्मा मसले को लेकर अरब देशों के लोग एसी में बैठकर माहौल को भड़काने का काम रहे हैं जबकि हिंदुस्तान में लोग भीषण गर्मी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस वाले उन्‍हें जवाब दे रहे हैं।

वहीं मौलाना इंजीनियर मोहम्‍मद अली मिर्जा का नूपुर शर्मा देने पर पाकिस्तान के कुछ लोगों को मिर्ची लग सकती है। क्योंकि एक तरफ जहां पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान समेत कई नेता नूपुर शर्मा के बयान की निंदा कर रहे है। ऐसे में मौलाना अली का सपोर्ट करना उनको रास नहीं आ सकता है। गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी बीबी आयशा की शादी के बारे में कमेंट किया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अरब देशों में हंगामा मचने पर नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था।