newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2022: भारत की हार का पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बनाया मजाक, तो भड़के भारतीय फैंस ने लगाई जमकर लताड़

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, ‘रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा।’ दरअसल, पिछले टी-20 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दे डाली है। उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152 था, जिसका जिक्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने किया है।

नई दिल्ली। खेल में हार-जीत तो लगी ही रहती है। कभी बाजी आपके हाथ तो कभी हमारे हाथ। ऐसा ही कुछ आज भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान भी देखने को मिला। भारत ने इंग्लिश टीम को 168 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विरोधी टीम ने बेहद ही आसानी से भेदकर भारत को हार का मुंह दिखा दिया और इस हार के बाद भारतीय टीम का सफर टी-20 में अपने विराम अवस्था में पहुंच गया। जिससे करोड़ों भारतीयों के दिल टूट गए। कप्तान रोहित शर्मा तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और हार के बाद उनकी आंखों से अश्कों की धारा बह उठी। उधर, किंग कोहली भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। वहीं, अब हार की वजहों को लेकर विवेचनाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

सेमीफाइनल में बुरी तरह हारी टीम इंडिया

वहीं, भारत की हार के बाद चौतरफा प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जिस पर कोई दुख जता रहा है, तो कोई खुशी व्यक्त कर रहा है, तो कोई मजाक भी उड़ा रहा है। खैर, अभिव्यक्ति की आजादी मिली है, तो जिसके मन में जो आ रहा है, वो सो कहे जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को मिली हार पर कुछ ऐसा कह दिया कि भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली। चलिए पहले तो यह जान लीजिए कि आखिर उन्होंने भारतीय टीम की हार पर क्या कुछ कहा है। जिस पर लोगों का गुस्सा अपने चरम पर पहुंच गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, ‘रविवार को 152/0 बनाम 170/0 का फाइनल मुकाबला होगा।’ दरअसल, पिछले टी-20 मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दे डाली है। उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर 152 था, जिसका जिक्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने किया है। बता दें कि उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग उनकी जमकर खटिया खड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको कुछ ही रोषात्मक प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं ।

देखिए लोगों के रिएक्शन

यह जानकर हैरानी होगी कि शोएब अख्तर ने तो मैच से पहले ही भारत की हार की भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि भारत को इस मैच हार का मुंह देखना होगा और फाइनल में भारत- इंग्लैंड के बीच भिड़ंत होगी। अब आगामी 13 नवंबर को इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला होगा।

बता दें कि भारत को इंग्लैंड से 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने इंग्लिश टीम को 168 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। जिससे पूरी स्थिति इंग्लिश टीम के पक्ष में चली गई। उधर, मैच के बाद रोहित शर्मा का गुस्सा उन सभी खिलाड़ियों के खिलाफ भड़का जो मैच में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए।