newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पाकिस्तानी आतंकियों पर कोरोना का कहर, पीओके के आतंकी कैंपों में कोहराम

राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण भीड़ से बचने के लिए आतंकियों के शव दफनाने की प्रक्रिया को बदल दिया गया है। शवों को भीड़ से दूर दफनाया जा रहा है।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के आतंकी कैंपों में बैठे आतंकियों का जीना मुहाल कर दिया है। ये आतंकी तेजी से कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। खुफिया रिपोर्ट में पाकिस्तान की शह पर चल रहे आतंकी कैंपों की बेहद दयनीय स्थिति सामने आई है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संचालित आतंकी कैंपों में कोरोना का बेहद ही खतरनाक तरीके से संक्रमण हो चुका है। इस बात की पुष्टि खुद कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि इन दहशतगर्द कैंपो में प्रशिक्षण ले रहे कश्मीरी दहशतगर्द इसकी चपेट में आ सकते हैं। कुछ की मौत भी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के एक कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आतंकी ने कश्मीर में रह रहे अपने परिवार के सदस्यों को फोन कर बताया था कि वहां कुछ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण भीड़ से बचने के लिए आतंकियों के शव दफनाने की प्रक्रिया को बदल दिया गया है। शवों को भीड़ से दूर दफनाया जा रहा है। उन्होंने एक फोन काल का हवाला देते हुए आशंका जताई कि हताश आतंकवादी घुसपैठ करने और घाटी में घातक वायरस को फैलाने की कोशिश करेंगे।

pakistan coronavirus

डीजीपी का यह बयान खुफिया एजेंसियों के उस रहस्योद्घाटन के बाद आया है जिसमें एजेंसियों ने कहा था कि पाकिस्तान कोरोना संक्रमित आतंकवादियों को कश्मीर में धकेल रहा है।