newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lebanon: बेरूत में पेजर ब्लास्ट से मची दहशत, हिजबुल्लाह के लड़ाकों समेत 8 की मौत, 2400 से अधिक घायल

Lebanon: घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। नबातियेह पब्लिक अस्पताल के प्रमुख हसन वजनी के अनुसार, उनके अस्पताल में करीब 40 घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों के चेहरे, आंखों, और हाथ-पैरों से खून बह रहा था, और कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

नई दिल्ली। लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए सिलसिलेवार धमाकों ने शहर में हाहाकार मचा दिया। इन धमाकों का कारण कुछ ऐसा था, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बातचीत के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेजर, अचानक फटने लगे, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हिजबुल्लाह के लड़ाकों, आम नागरिकों और डॉक्टरों समेत 2400 से अधिक लोग इन विस्फोटों में घायल हो गए। हिजबुल्लाह के कई लड़ाकों सहित कुल 8 लोगों की जान चली गई।

कैसे हुए पेजर में धमाके?

मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे बेरूत के दक्षिणी इलाके में यह सिलसिलेवार धमाके शुरू हुए। इन विस्फोटों के बाद पूरे शहर में लगभग एक घंटे तक विभिन्न स्थानों पर पेजर फटने की घटनाएं होती रहीं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पेजर के उपकरणों में विस्फोट क्यों और कैसे हुए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह द्वारा हाल ही में लाए गए सबसे नए पेजर मॉडल में ये विस्फोट हुए थे।

ईरानी राजदूत भी हुए घायल

ईरानी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, लेबनान में ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी भी इन धमाकों में घायल हो गए। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, धमाकों के कारण हुए नुकसान का सही आकलन अभी बाकी है, लेकिन स्थिति गंभीर बनी हुई है।


बेरूत में दहशत का माहौल

धमाकों के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में, जो हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है, एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल ले जाती नजर आईं। लोगों में भय और दहशत का माहौल है। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पेजर में हुए इन विस्फोटों से पूरा दक्षिणी इलाका प्रभावित हुआ है।

घायलों की स्थिति गंभीर

घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। नबातियेह पब्लिक अस्पताल के प्रमुख हसन वजनी के अनुसार, उनके अस्पताल में करीब 40 घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों के चेहरे, आंखों, और हाथ-पैरों से खून बह रहा था, और कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

शहर में अभी भी दहशत का माहौल

इस अप्रत्याशित घटना ने शहर के निवासियों को सकते में डाल दिया है। विस्फोटों के कारण हुए जान-माल के नुकसान का अनुमान लगाने में वक्त लगेगा, लेकिन इस घटना ने शहर में भय का माहौल पैदा कर दिया है।