newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ओलंपिक में भारत ने रचा इतिहास, तो पाकिस्तान में इमरान खान पर भड़की आवाम, हो रही है फजीहत

Pakistan Olympic: इस बार पाकिस्तान की तरफ से कुल 22 लोगों का दल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने गया था। जिसमें खिलाड़ी तो बस 10 ही थे लेकिन अधिकारी 12 थे। दल के छोटा होने को लेकर भी लोगों का गुस्सा फूटा है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने इस बार इतिहास रचा। बता दें कि इस बार भारत का प्रदर्शन ओलंपिक में सबसे बेहतर रहा। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस बार भी कोई मेडल नसीब नहीं हो सका। ऐसे में जब टोक्यो ओलंपिक खत्म हो चुका है, सभी खिलाड़ी अपने घर आ चुके हैं, तो पाकिस्तान में अलग ही बवाल मचा है। पाकिस्तान में की जनता अपने प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर गुस्सा निकाल रही है। लोगों का कहना है कि आखिर इमरान खान तो खुद एक खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन ऐसे में पाकिस्तान ओलंपिक में इतना पीछे कैसे रह गया। तैयारियों पर इमरान सरकार ने क्या किया। सोशल मीडिया पर लोग इमरान सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, ओलंपिक (Olympics) खत्म होने के बाद अब जब खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट रहे हैं, तब पाकिस्तान में स्थानीय लोग अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Tokyo Olympics

बता दें कि पाकिस्तान में भी ओलंपिक में भाग लेने गए खिलाड़ी अब अपने घरों को पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनका खाली हाथ वतन वापस आना, पाक की आवाम को जरा सा भी भा नहीं रहा है। लोग इमरान खान सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कह रहे हैं कि पाक को ओलंपिक मेडल मिले काफी समय हो गया है, ऐसे में सरकारें क्या कर रही हैं। वहीं इस तरह से के सवालों पर घिरे इमरान खान भी सामने आए और कहा कि, वो खेल को अधिक वक्त नहीं दे पाए।

बता दें कि इस बार पाकिस्तान की तरफ से कुल 22 लोगों का दल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने गया था। जिसमें खिलाड़ी तो बस 10 ही थे लेकिन अधिकारी 12 थे। दल के छोटा होने को लेकर भी लोगों का गुस्सा फूटा है। बता दें कि पाकिस्तान करीब तीन दशकों से एक ओलंपिक मेडल के इंतज़ार में है, पड़ोसी मुल्क ने आखिरी बार 1992 में हॉकी का ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था। इसके अलावा पाकिस्तान ने आखिरी बार 1988 में कोई व्यक्तिगत मेडल जीता था।