Britain: पाकिस्तान की हार से बौखलाए लोगों ने मचाया उत्पात, ब्रिटेन की सड़कों पर बवाल, सुरक्षाकर्मियों पर भी अटैक, अब एक्शन में पुलिस

दरअसल, 26 अगस्त को एशिया कप मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबल हुआ था। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाकर विजयी पताका फहराया, लेकिन कुछ लोगों को भारतीय टीम की यह जीत नागवार गुजरी और उन्होंने बीच सड़क पर आकर हिंसात्मक स्थिति पैदा कर दी। हालात इस कदर गंभीर हो गए कि दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। मरने मारने पर उतारू हो गए।

सचिन कुमार Written by: September 19, 2022 3:10 pm

नई दिल्ली। ये प्रशंसक कैसे बने हिसंक? इन प्रशंसकों को आखिर किसने बनाया दंगाई? इन प्रशंसकों के हाथों में किसने थमाई बोतलें और पत्थर? इन प्रशंसकों को किसने किया पुलिस पर पथराव करने को बाध्य? आखिर कौन-सी हैं वे ताकतें, जिन्होंने इन प्रशंसकों को बना डाला दंगाई। ‘सामने से पुलिस लावलश्कर के साथ अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने आ रही थीं, लेकिन उन्मादी बीमारी ग्रसित हो चुके प्रशंसक पुलिसकर्मियों को चोटिल करने की तरकीब खोजने में क्षुब्ध थे। कोई पत्थर ढूंढने की जद्दोजहद में था, तो कोई बोतल। मकसद एक था पुलिस को खदेड़ना। यह मंजर यकीनन खौफनाक था। पुलिस के लिए भी और उन लोगों के लिए भी जो इस भयावह दृश्य के जीवंत साक्षी बनें।’

‘तो यह मंजर था ब्रिटेन के शहर लीसेस्टर का। जहां दो समुदायों के बीच हिंसाग्रस्त भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों के लोगों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची को भी हिसंक भीड़ ने अपने कहर का शिकार बनाने से गुरेज नहीं किया।’


दरअसल, 26 अगस्त को एशिया कप मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबल हुआ था। जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाकर विजयी पताका फहराया, लेकिन कुछ लोगों को भारतीय टीम की यह जीत नागवार गुजरी और उन्होंने बीच सड़क पर आकर हिंसात्मक स्थिति पैदा कर दी। हालात इस कदर गंभीर हो गए कि दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। मरने मारने पर उतारू हो गए। सभी लोगों ने काले रंग का मास्क लगाया था। कथित तौर पर हिंदू-मुस्लिम के बीच भिड़ंत हुई थी।

More armed police on streets following London Bridge attack | Daily Mail  Online

एक्शन में पुलिस

उधर, पूरे मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस एक्शन में है। अब तक 27 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज से दंगाइयों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने बयान जारी कर रहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था

इसके साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अब ऐसी स्थिति में पुलिस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।