newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price Rise: बांग्लादेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा, सरकार ने दी ये दलील

बांग्लादेश में महंगाई से परेशान जनता पर शेख हसीना सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का बम फोड़ दिया है। ये बम भी छोटा-मोटा नहीं है। हसीना सरकार ने बीती रात से ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में 51.7 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है।

ढाका। बांग्लादेश में महंगाई से परेशान जनता पर शेख हसीना सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का बम फोड़ दिया है। ये बम भी छोटा-मोटा नहीं है। हसीना सरकार ने बीती रात से ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में 51.7 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुक्रवार रात 12 बजे से नए रेट लागू किए। इसके मुताबिक अब ऑक्टेन पेट्रोल 89 की जगह 135 टका का बिक रहा है। वहीं, एक लीटर पेट्रोल 130 टका का है। इसमें 44 टका यानी 51.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उसी तरह डीजल की कीमत में भी 44 टका प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

sheikh hasina

बांग्लादेश के बिजली, ऊर्जा और खनिज संसाधन मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में इतना इजाफा करना पड़ा है। मंत्रालय के मुताबिक बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को इस साल फरवरी से जुलाई तक 8014 करोड़ टका का नुकसान हो चुका है। मंत्रालय ने भारत समेत कई देशों का हवाला भी दिया है कि वहां पहले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं। इसमें बताया गया है कि भारत में एक लीटर डीजल 92 रुपए से ज्यादा और पेट्रोल 106 रुपए से ज्यादा कीमत पर बिक रहा है।

dhaka common people

बता दें कि बांग्लादेश में भी लोग महंगाई का सामना कर रहे हैं। जुलाई में बांग्लादेश में महंगाई की दर 7.48 फीसदी रही। इससे पहले जून में ये दर 7.56 फीसदी रही थी। मीडिया के मुताबिक योजना मंत्री एमए मन्नान ने बताया कि पिछले साल जुलाई में महंगाई की दर 5.36 फीसदी थी। अब ये 7 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। ऐसे में रोजमर्रा की चीजों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही ईंधन की कमी से बिजलीघरों में उत्पादन भी कम हो रहा है। इस वजह से लोगों को रोज लंबी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।