newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Plane Crashed In Nepal : नेपाल में टेक ऑफ के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, 19 लोगों में से 18 की मौत

Plane Crashed In Nepal : हादसे में फिलहाल एक पायलट जीवित बचा है जो कि गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के सदस्य थे।

नई दिल्ली। नेपाल के काठमांडू में स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक छोटा यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान में 19 यात्री सवार थे जिसमें में 18 लोगों की मौत हो गई है और सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे में फिलहाल एक पायलट जीवित बचा है जो कि गंभीर रूप से घायल है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सौर्य एयरलाइंस के विमान 9N – AME (CRJ 200) त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे पर फिसल गया और अनियंत्रित हो कर जमीन से टकरा गया और इसके चलते उसमें आग लग गई।

इस विमान ने पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। विमान में सवार सभी यात्री सौर्य एयरलाइंस के स्टाफ के सदस्य थे। जो पायलट इस घटना में जिंदा बचा है उसका नाम मनीष शाक्य बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया। इसके बाद विमान के विंग का सिरा जमीन से टकराया और इसमें तुरंत आग लग गई। जैसे ही विमान में आग लगी एयरपोर्ट पर मौजूद राहत और बचाव दल के सदस्य तुरंत आग बुझाने में जुट गए। मगर हादसा इतना भयावह था कि इसमें सवार 19 में से 18 लोगों की मौत हो गई।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ नेपाल के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुलका ने बताया कि विमान में सवार 19 लोगों में 2 कैप्टन, 2 क्रू मेंबर और 15 एयरलाइन के स्टाफ के लोग थे। इस दुर्घटना के बाद त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) को बंद कर दिया गया है। घरेलू उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है और बाहर से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दूसरे हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल जब तक विमान का मलबा हट नहीं जाता तब तक आदेश त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी प्रकार की गतिविधि स्थगित रहेगी।