newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Bhutan Visit: रंगोली और पारंपरिक तरीके से एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्वागत, भूटान पीएम ने गार्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजा

PM Modi Bhutan Visit: बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत में पारो एयरपोर्ट पर पारंपारिक तरीके से रंगोली बनाई गई है और फूलों से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने शॉल देकर एयरपोर्ट पर पीएम की स्वागत किया।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए भूटान पहुंच चुके हैं, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर भव्य तैयारियां की गईं।  पारो एयरपोर्ट पर भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने पीएम मोदी का सांस्कृतिक तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी को भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। पारो एयरपोर्ट पर स्वागत की खबरों से सोशल मीडिया भर गया है और हर पीएम मोदी का भूटान में दिल से स्वागत कर रहा है। बता दें कि पीएम मोदी भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ के तहत भूटान पहुंचे हैं, जहां वो दोनों देशों के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने की पहल करेंगे।


पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

पीएम मोदी की भूटान यात्रा पर वहां के निवासी भी बहुत खुश हैं। भूटान की स्थानीय निवासी रत्ना माया गुरुंग पीएम मोदी के भूटान आने से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं क्योंकि पीएम हमारे देश में आए हैं। इसे हमारे पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। ये यात्रा हमारे लिए ऐतिहासिक रहेगी।


वहीं एक निवासी ने त्शेवांग दोरजी का कहना है कि हम पीएम मोदी का स्वागत दिल से करते हैं, उनके यहां आने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आज भूटान में सभी स्कूल बंद हैं और हम कॉलेज के बच्चे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए  एक्सप्रेस हाईवे आए हैं।


रंगोली के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत

बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत में पारो एयरपोर्ट पर पारंपारिक तरीके से रंगोली बनाई गई है और फूलों से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने शॉल देकर एयरपोर्ट पर पीएम की स्वागत किया। बता दें कि पीछे हफ्ते ही भूटान के पीएम हमारे देश आए थे और उसी वक्त उन्होंने पीएम मोदी को भूटान में आने का न्यौता दिया था जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर ही पीएम ने भूटान जाने का फैसला लिया।