
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए भूटान पहुंच चुके हैं, जहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर भव्य तैयारियां की गईं। पारो एयरपोर्ट पर भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने पीएम मोदी का सांस्कृतिक तरीके से स्वागत किया। इतना ही नहीं पीएम मोदी को भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। पारो एयरपोर्ट पर स्वागत की खबरों से सोशल मीडिया भर गया है और हर पीएम मोदी का भूटान में दिल से स्वागत कर रहा है। बता दें कि पीएम मोदी भारत सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ के तहत भूटान पहुंचे हैं, जहां वो दोनों देशों के रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने की पहल करेंगे।
#WATCH दिल्ली: पारो, भूटान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। pic.twitter.com/mtLSSXS8AO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम मोदी की भूटान यात्रा पर वहां के निवासी भी बहुत खुश हैं। भूटान की स्थानीय निवासी रत्ना माया गुरुंग पीएम मोदी के भूटान आने से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत खुश हैं क्योंकि पीएम हमारे देश में आए हैं। इसे हमारे पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। ये यात्रा हमारे लिए ऐतिहासिक रहेगी।
#WATCH | Paro, Bhutan: Prime Minister Narendra Modi arrives at Paro International Airport. The PM was welcomed by Bhutan PM Tshering Tobgay pic.twitter.com/ypu3qpg4lF
— ANI (@ANI) March 22, 2024
वहीं एक निवासी ने त्शेवांग दोरजी का कहना है कि हम पीएम मोदी का स्वागत दिल से करते हैं, उनके यहां आने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आज भूटान में सभी स्कूल बंद हैं और हम कॉलेज के बच्चे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एक्सप्रेस हाईवे आए हैं।
#WATCH | Thimphu, Bhutan: On PM Narendra Modi’s visit to Bhutan, a local resident, Ratna Maya Gurung, says, “We are glad to have PM Modi here. We already have a strong relationship with our neighbouring country, India. This visit is going to make it more strong…” pic.twitter.com/S3GeQTGSOE
— ANI (@ANI) March 22, 2024
#WATCH | Thimphu, Bhutan: On PM Narendra Modi’s visit to Bhutan, a local resident, Tshewang Dorji says, “We are very excited to welcome him. All the schools are closed today. All the students have gone to the express highway to welcome PM Modi. We are glad to welcome him…” pic.twitter.com/vehEEcyIoP
— ANI (@ANI) March 22, 2024
रंगोली के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत
बता दें कि पीएम मोदी के स्वागत में पारो एयरपोर्ट पर पारंपारिक तरीके से रंगोली बनाई गई है और फूलों से पीएम मोदी का स्वागत किया गया। भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने शॉल देकर एयरपोर्ट पर पीएम की स्वागत किया। बता दें कि पीछे हफ्ते ही भूटान के पीएम हमारे देश आए थे और उसी वक्त उन्होंने पीएम मोदी को भूटान में आने का न्यौता दिया था जिसके बाद एक हफ्ते के अंदर ही पीएम ने भूटान जाने का फैसला लिया।