newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-7 Summit: हिरोशिमा में PM मोदी से मिले यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, फोटो आई सामने

PM Modi Meets Ukraine President Zelenskyy: द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा, पिछले एक-डेढ़ साल से हम फोन पर बातचीत करते रहे है। लंबे अरसे के बाद मिलने का अवसर मिल रहा है। यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े है। लेकिन मैं इसे राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता। मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है।

नई दिल्ली। जापान के हिरोशिमा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की में मुलाकात हुई है। रूस-यूक्रेन के बीच G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर पहली बार दोनों नेताओं का आमना-सामना हुआ है। हालांकि पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच फोन पर कई बार बात हो चुकी है। लेकिन रूस-यूक्रेन वार के बीच पहली बार मुलाकात हुई है। बता दें कि पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर दुनियाभर के देशों की निगाहें टिकी हुई है। दोनों नेताओं की फोटो सामने आई है। जिसमें जेलेंस्की और पीएम मोदी हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे है। पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात ऐसे वक्त में जब भारत के रिश्ते रूस के साथ बहुत है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन गले मिल रहे है। ऐसे में जेलेंस्की से ये मुलाकात काफी अहम हो जाती है। दिलचस्प ये रहेगा कि आखिर दोनों की मुलाकात के क्या मायने निकलते है।

वहीं द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा, पिछले एक-डेढ़ साल से हम फोन पर बातचीत करते रहे है। लंबे अरसे के बाद मिलने का अवसर मिल रहा है। यूक्रेन में चल रहा युद्ध पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा मुद्दा है। पूरे विश्व पर इसके अनेक प्रकार के प्रभाव भी पड़े है। लेकिन मैं इसे राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता। मेरे लिए ये मानवता का मुद्दा है। मानवीय मूल्यों का मुद्दा है। युद्ध की पीड़ा क्या होती है ये आप हम सबसे ज्यादा जानते है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, पिछले साल जब हमारे बच्चे यूक्रेन से वापस आए। तब उन्होंने परिस्थितियों का वर्णन किया। मैं उसमें आपकी और यूक्रेन के नागरिकों की वेदना भलीभांति समझ पाता था उसका अंदाज लगा पाता था और मैं आपको विश्व दिलाता हूं। किसी समाधान के लिए भारत और निजी रूप से मैं स्वंय हम से जो कुछ भी सकता है हम आवश्य करेंगे।