newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaishankar On Modi: ‘असाधारण हैं पीएम मोदी, ऐसा प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्य’, विदेश मंत्री जयशंकर गिनाईं खासियत

जयशंकर ने ये भी कहा कि एक राजनयिक के तौर पर उन्होंने तमाम नेताओं के साथ काम किया, लेकिन बिना किसी हफ्ते वाली छुट्टी के सातों दिन और 24 घंटे काम करना अलग अनुभव है। जयशंकर ने कहा कि मोदी जैसा पीएम मिलना देश का सौभाग्य है। उन्होंने भारतीय समुदाय को मोदी की तमाम और खासियतें भी बताईं।

बैंकॉक। पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कहा जाता है कि वो फैसले लेने में देर नहीं लगाते। कभी छुट्टी नहीं लेते। 365 दिन और 24 घंटे अपने मंत्रियों और अफसरों के लिए वो उपलब्ध रहते हैं। इन बातों पर तमाम लोग हैरत जताते हैं। वहीं, विपक्ष उनपर टीका-टिप्पणी भी करता है। अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम मोदी की खासियतें बताई हैं। बैंकॉक में भारतीय समुदाय से बातचीत में विदेश मंत्री जयशंकर ने मोदी की खासियतों की जानकारी आम लोगों से साझा की। पहली बार ऐसा है जब मोदी के किसी मंत्री ने पीएम की खासियतों के बारे में जनता को बताया है।

भारतीय समुदाय से बात करते हुए जयशंकर ने कहा कि मोदी के बारे में असाधारण बात ये है कि वो तमाम चीजों को नीतियों और सरकारी कार्यक्रमों में बदल देते हैं। जयशंकर ने ये भी कहा कि एक राजनयिक के तौर पर उन्होंने तमाम नेताओं के साथ काम किया, लेकिन बिना किसी हफ्ते वाली छुट्टी के सातों दिन और 24 घंटे काम करना अलग अनुभव है। जयशंकर ने कहा कि मोदी जैसा पीएम मिलना देश का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मैं मंत्री होने के नाते ऐसा नहीं कह रहा, बल्कि जमीन से जुड़े व्यक्ति और आम लोगों के स्वास्थ्य और उनके भोजन के लिए चिंता करने वाले की बात बता रहा हूं।

s jaishankar

जयशंकर ने बताया कि अच्छे नेता जमीन से जुड़े और अनुभवी होते हैं। उनमें देश को अलग स्तर पर ले जाने का एक जुनून होता है और ऐसे लोग जीवन में एक बार ही आते हैं। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वो अपने राजनयिक के करियर और राजनीति में आने के बारे में किताब लिखी। इस किताब में बताया गया कि किस तरह महाभारत को मार्गदर्शक के तौर पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में समाहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर आप रामायण देखते हैं और मुझसे पूछें कि सबसे अच्छा राजनयिक कौन, तो मेरा जवाब भगवान हनुमान होगा।