newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी को ट्विटर पर ‘अनफॉलो’ करने के बाद अब व्हाइट हाउस ने दी सफाई

हाल ही में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो किया था, हालांकि अब दोनों नेताओं के ट्विटर हैंडल व्हाइट हाउस की फॉलोइंग सूची में नहीं हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर व्हाइट हाउस द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनफॉलो’ करने के बाद अब व्हाइट हाउस की तरफ से सफाई दी गई है। इसको लेकर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के कार्यालय ने सफाई देते हुए कहा है कि, जब राष्‍ट्रपति ट्रंप किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तब वह आमतौर पर मेजबान देश के प्रमुख अधिकारियों के ट्विटर हैंडल को कुछ समय के लिए ‘फॉलो’ करता है।

White House Twitter

व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि इसका मकसद राष्‍ट्रपति ट्रंप की यात्रा के समर्थन में मेजबान देश के अधिकारी के संदेश को रीट्वीट करना होता है। बता दें कि फरवरी के आखिर में जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे, तभी व्हाइट हाउस ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था।

modi meet to trump

व्हाइट हाउस के अधिकारी का कहना है कि ये एक रूटीन प्रोसेस है। व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, व्हाइट हाउस सिर्फ अमेरिकी सरकार से जुड़े ट्विटर हैंडल को फॉलो करता है। हालांकि व्हाइट हाउस द्वारा पीएम मोदी को अनफॉलो करने के बाद से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निराशा जाहिर की थी।

राहुल गांधी ने कहा था कि व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनफॉलो किए जाने’ से उन्हें निराशा हुई है और विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ‘अनफॉलो किए जाने’ से निराश हुआ हूं।’’ गांधी ने कहा कि विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो किया था, हालांकि अब दोनों नेताओं के ट्विटर हैंडल व्हाइट हाउस की फॉलोइंग सूची में नहीं हैं। गौरतलब है कि व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल इस वक्त सिर्फ 13 लोगों को फॉलो कर रहा है, जो कि अमेरिकी सरकार के शीर्ष लोगों के हैंडल हैं।