newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Japan: जापान के साथ 3 देशों के दौरे पर आज निकले PM मोदी, जी-7 और QUAD समिट में दिखेगी भारत की ‘सुप्रीम पावर’

PM Modi Japan: 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर भी जाएंगे। न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले हैं। ये दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2014 में लॉन्च किए गए FIPIC में भारत के साथ 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं। जो कुक द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, फ़िजी, किरिबाती, नाउरू, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, मार्शल द्वीप समूह गणराज्य, समोआ, सोलोमन इस्लैंडस, टोंगा, तुवालू और वानुअतु हैं। इसको लेकर पापुआ न्यू गिनी में भी तैयारियां चल रही हैं।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी जब भी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो न सिर्फ भारतीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियां बन जाती हैं। इस बार भी उनके 6 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दौरे को लेकर खूब चर्चाएं हैं। वो आज (19 मई) इस दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। दौरे पर इस पीएम नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। जापान में होने वाले G-7 के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शामिल होंगे और उनका जापान दौरा 19 से 21 मई चलेगा। इसको लेकर जापान सरकार भी तैयारियों में जुटी हुई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस दौरे पर वो जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के साथ मुलाकात भी करेंगे। जापान की अध्यक्षता में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ G-7 सत्रों में अविभाषण दिए जाने की भी सूचना दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, इन सत्रों में पीएम मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे ,महत्वपूर्ण मामलों पर अपनी राय को प्रस्तुत करेंगे। दुनिया के लिए शांति, सुरक्षा, स्थिरता, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा के मुद्दे इस समय बेहद बड़े मुद्दे हैं, विकासशील देने होने के नाते न सिर्फ भारत जैसे देशों बल्कि दुनिया के विकसित देशों के सामने भी इन्हीं मुद्दों पर काम करने की चुनौती है।

जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी अपने समकक्षों और जी-7 से अलग देशो के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। इसके साथ ही वो जापानी पीएम के साथ भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान जापान में ही क्वाड संगठन (QUAD) के नेताओं की भी बैठक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। पीएम मोदी के साथ इस मीटिंग मेंऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीस और अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन, जापानी पीएम किशिदो फुमियो भी शामिल होंगे। अगर बात करें G7 शिखर सम्मेलन की तो इसमें भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इससे पहले 27 जून 2022 को जर्मनी में इस सम्मेलन को रखा गया था। उसमें भी पीएम मोदी शामिल हुए थे।

इस दौरे के बाद पीएम मोदी 22 मई को पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर भी जाएंगे। न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले हैं। ये दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2014 में लॉन्च किए गए FIPIC में भारत के साथ 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं। जो कुक द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, फ़िजी, किरिबाती, नाउरू, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, मार्शल द्वीप समूह गणराज्य, समोआ, सोलोमन इस्लैंडस, टोंगा, तुवालू और वानुअतु हैं। इसको लेकर पापुआ न्यू गिनी में भी तैयारियां चल रही हैं।