newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने बाइडेन और कमला हैरिस को किया फोन, दी जीत की बधाई, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Narendra Modi and Joe Biden talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार रात को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे जो बाइडन (Joe Biden) को फोन कर जीत बधाई दी है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार रात को अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे जो बाइडन (Joe Biden) को फोन कर जीत बधाई दी है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर (Twitter) के जरिए दी। आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जो बाइडन की जीत के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फोन पर बधाई दी। हमने भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया और हमारी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर चर्चा की। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन, और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर भी बात हुई।’

 

इसके साथ ही उन्होंने कमला हैरिस को अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने पर भी बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ मैंने नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के लिए भी हार्दिक बधाई दी। उनकी सफलता जीवंत भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत गर्व और प्रेरणा का विषय है, जो भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक जबरदस्त स्रोत है।’

बता दें कि 3 नवंबर को हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने 306 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप को 232 वोट मिले।