नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं लोग उनके व्यक्तित्व के कायल हो जाते हैं और उनको विशेष सम्मान देते हैं। गुयाना यात्रा पर गए मोदी को वहां के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से सम्मानित किया गया है। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने पीएम मोदी को यह विशिष्ट सम्मान से नवाजा। इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली और गुयाना के लोगों का आभारी हूं। यह सम्मान भारत के लोगों का है। आने वाले समय में भारत-गुयाना मित्रता और भी मजबूत होगी।
I am grateful to President Dr. Irfaan Ali, the Government and the people of Guyana for conferring ‘The Order of Excellence.’ This honour belongs to the people of India.
May the India-Guyana friendship grow even stronger in the times to come.@DrMohamedIrfaa1@presidentaligy pic.twitter.com/Tm9OfFxwyo
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने अपने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके नेतृत्व में प्रगति जारी है। आज की चर्चा के दौरान, मैंने भारत के लोगों के प्रति उनके स्नेह और आदर को महसूस किया। भारत भी गुयाना के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है। दो लोकतंत्रों के रूप में हमारा सहयोग केवल द्विपक्षीय संबंधों के लिए नहीं बल्कि पूरे ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण है।
Guyana: Prime Minister Narendra Modi says, “India has played a key role in the development of its economy and continues to progress under its leadership. During today’s discussion, I felt the deep love and respect that India holds for its people. India is also ready to work… pic.twitter.com/zcsBqRGIcB
— IANS (@ians_india) November 21, 2024
मोदी बोले, गुयाना जो नदियों, झरनों और झीलों से समृद्ध है, जिसे ‘लैंड ऑफ मैनी वॉटर्स’ के रूप में जाना जाता है। जिस तरह से गुयाना की नदियां यहां के लोगों की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न अंग हैं, उसी तरह भारत की गंगा, यमुना और ब्रह्मपुत्र जैसी नदियाँ हमारी प्राचीन सभ्यता की जन्मस्थली रही हैं। दोनों देशों में जल को सामाजिक और सांस्कृतिक गौरव का स्थान दिया गया है। राष्ट्रपति इरफ़ान अली ने अपने संबोधन में भारत से मिली सहायता का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब जब दुनिया भर के कई देशों ने हमें बताया कि हमें कोविड टीकों के लिए इंतजार करना होगा तब भारत ने हमें 80,000 वैक्सीन दी। भारत आगे आया और कहा, हमारे पास जो कुछ भी है, उसे हम सभी के साथ साझा करेंगे, यह उल्लेखनीय है।
Georgetown: President Irfaan Ali says, “We received 80,000 of those vaccines when many countries around the world told us we had to wait in line—and not just wait, but wait at the back of the line. But India came forward and said, from the little we have, we will share with… pic.twitter.com/XpFzHqKoVX
— IANS (@ians_india) November 21, 2024