newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Kuwait Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने कुवैत पहुंचते ही जीत लिया दिल, हर तरफ हो रही है प्रशंसा

PM Narendra Modi Kuwait Visit : मोदी ने कुवैत में रह रहे 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की। मोदी और मंगल सेन हांडा की मुलाकात की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल पूर्व आईएफएस की नातिन श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी से सोशल मीडिया के जरिए अनुरोध किया था कि वो उनके नाना जी से मिलें। श्रेया के इस अनुरोध को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे। वहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कुवैत में एक ऐसा काम किया जिससे उन्होंने एक बार लोगों का दिल जीत लिया। मोदी ने कुवैत में रह रहे 101 वर्षीय पूर्व आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की। पीएम मोदी की हांडा से हाथ मिलाते हुए फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर पीएम मोदी की पूर्व आईएफएस से हुई इस मुलाकात के इतने चर्चे क्यों हो रहे हैं।

दरअसल जब मोदी के कुवैत दौरे का आधिकारिक ऐलान किया गया तो रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी ने अपने परिजनों से मोदी से मिलने की इच्छा जताई। पूर्व आईएफएस की नातिन श्रेया जुनेजा ने पीएम मोदी से सोशल मीडिया के जरिए अनुरोध किया था कि वो उनके नाना जी से मिलें। श्रेया के इस अनुरोध को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया और उन्होंने श्रेया की सोशल मीडिया पोस्ट पर रिप्लाई किया कि आज मैं कुवैत में  आपके नाना जी मंगल सेन हांडा से मिलूंगा। जैसे ही प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचे उन्होंने पूर्व आईएफएस मंगल सिंह हांडा के पास जाकर उनके मुलाकात की। उधर सोशल मीडिया पर पीएम के इस काम की बहुत प्रशंसा हो रही है। पीएम ने ना सिर्फ एक लड़की की बात का मान रखा बल्कि एक बुजुर्ग की इच्छा को भी पूरा किया।

उधर, कुवैत सिटी पहुंचने पर होटल में भारतीय कलाकारों द्वारा पीएम मोदी के स्वागत में कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। पीएम ने इस दौरान कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कुवैत में रहने वाले भारतीय गदगद हो गए। आपको बता दें कि 43 साल में कुवैत का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं।