newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Tops Again: दुनिया में बजा PM नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय डंका, मॉर्निंग कंसल्ट की रिपोर्ट में हासिल किया ये मुकाम

PM Modi Tops Again: भले ही आज जब सबसे शक्तिशाली देश का नाम आता है तो अमेरिका को याद किया जाता है लेकिन जब बात सबसे शक्तिशाली नेता की आती है तो भारत के प्रधानमंत्री इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान होते हैं। अब इस बीच ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट सामने आई है जिसमें ये बात साबित हो गई है कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (PM Modi Tops Again) हैं।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी जब से भारत के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हुए हैं एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। सत्ता में आठ सालों का वक्त पूरा कर चुके प्रधानमंत्री न सिर्फ अपने इन कठोर कदमों के लिए भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है। पीएम मोदी के इन फैसलों का ही नतीजा है कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है। पहले जो भारत एक दशक पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी था। वो आज 6 पद आगे बढ़कर पांचवे नंबर पर पहुंच चुका है। अब भारत के आगे जो देश हैं उनमें अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी शामिल हैं। भले ही आज जब सबसे शक्तिशाली देश का नाम आता है तो अमेरिका को याद किया जाता है लेकिन जब बात सबसे शक्तिशाली नेता की आती है तो भारत के प्रधानमंत्री इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान होते हैं। अब इस बीच ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट सामने आई है जिसमें ये बात साबित हो गई है कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता (PM Modi Tops Again) हैं।

pm modi smiling

क्या है ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट

ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट, अमेरिकन कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी की जाती है। इस लिस्ट में दुनिया के ताकतवर नेताओं का नाम जारी किया जाता है। मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा हाल ही में जो लिस्ट जारी की गई है उसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के बाकी देशों के नेताओं को पछाड़ पहले पायदान पर विराजमान हैं। पीएम मोदी के बाद इस ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर हैं। वहीं, तिसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को मिला है।

Ideas of India 2023....

लिस्ट में 1 से 10 नंबर पर कौन हैं शामिल

अमेरिकन कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट साल 2014 में उस दौरान ही शुरू हुई थी जब नरेंद्र मोदी भारत में प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हुए थे। ये कंपनी वैश्विक स्तर पर डेटा इंटेलिजेंस का काम करती है। वही, सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी भी मानी जाती है। नीचे देखिए लिस्ट में 1 से 10 नंबर पर कौन से देश के नेता किस रेटिंग के साथ शामिल हैं।

  • पहला नंबर, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग)
  • दूसरा नंबर, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, (61 फीसदी अप्रूवल रेटिंग)
  • तीसरा नंबर, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ( 55 फीसदी की रेटिंग)
  • चौथा नंबर, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (49 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग)
  • पांचवां नंबर, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ( 49 फीसदी की रेटिंग)
  • छठा नंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (41 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग)
  • सातवां नंबर, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (39 फीसदी अप्रूवल रेटिंग)
  • आठवां नंबर, स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज (38 फीसदी अप्रूवल रेटिंग)
  •  नौवां नंबर, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज (34 फीसदी अप्रूवल रेटिंग)
  • दसवां नंबर, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (34 फीसदी अप्रूवल रेटिंग)