newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: हमास के गढ़ पहुंचे इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू, आतंकी संगठन को मिटाने का गाजा से किया एलान

नेतनयाहू ने गाजा में सेना के कमांडरों और जवानों के साथ सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने हमास के एक सुरंग का दौरा भी किया। नेतनयाहू ने इसके बाद कहा कि अंत तक और जीत हासिल होने तक हम संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने एलान किया कि इजरायल को कोई रोक नहीं सकेगा।

गाजा। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल ने अभी युद्धविराम कर रखा है। युद्धविराम का आज चौथा और अंतिम दिन है। इससे ठीक पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू खुद हमास के गढ़ यानी गाजा पहुंच गए। गाजा के उत्तरी हिस्से में इजरायली सैनिकों के बीच पहुंचकर नेतनयाहू ने एक बार फिर हमास को पूरी तरह खत्म करने का एलान किया है। नेतनयाहू के गाजा पहुंचने के फोटो और वीडियो इजरायल की सेना ने जारी किए हैं। इस बीच, खबर है कि हमास ने 13 और इजरायली और 3 विदेशी बंधकों को रिहा कर दिया है। इससे पहले भी हमास ने युद्धविराम शर्तों के तहत तमाम बंधकों को रिहा किया था। इजरायल ने भी तमाम फिलिस्तीनी नागरिक अपने जेलों से छोड़े हैं। इजरायल ने पहले दावा किया था कि हमास ने 240 लोगों को बंधक बनाया है। वहीं, हमास का दावा था कि गाजा पर इजरायल के विमानों से बमबारी में कई बंधक मारे गए हैं।

netanyahu in gaza 2

नेतनयाहू ने गाजा में सेना के कमांडरों और जवानों के साथ सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने हमास के एक सुरंग का दौरा भी किया। नेतनयाहू ने इसके बाद कहा कि अंत तक और जीत हासिल होने तक हम संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने एलान किया कि इजरायल को कोई रोक नहीं सकेगा। नेतनयाहू ने कहा कि वीर सैनिकों के साथ मैं यहां गाजा पट्टी में हूं। बंधकों को हमास के कब्जे से वापस लाने के लिए हर मुमकिन कोशिश जारी है। उन्होंने दावा किया कि अंततः सभी बंधकों को हमास के कब्जे से रिहा करा लिया जाएगा। नेतनयाहू ने इसके बाद कहा कि इजरायल के फिलहाल तीन लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि हम हमास को खत्म करना चाहते हैं। सभी बंधकों को रिहा कराना और ये सुनिश्चित भी करना है कि इजरायल के लिए गाजा फिर से खतरा न बने। नेतनयाहू के गाजा पहुंचने से पहले ही इजरायल की सेना ने भी फिलिस्तीनियों के लिए तीन नियम लागू किए हैं। पहला कि उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिण में चले जाएं। समुद्र के करीब और इजरायल की सीमा से 1 किलोमीटर के दायरे में भी न जाएं। इजरायल की सेना ने गाजा में हमास के 5 कमांडरों को भी मार गिराने का दावा किया है।

इजरायल पर 1000 के करीब हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को हमला किया था। समुद्र, जमीन और हवा के रास्ते इजरायल में घुसे हमास आतंकियों ने 1400 के करीब लोगों की हत्या कर दी थी और 4500 से ज्यादा को घायल किया। इसके बाद इजरायल ने भी बदले में हमास के खिलाफ युद्ध का एलान किया और गाजा पर भीषण बमबारी की। हमास का दावा रहा है कि गाजा पर इजरायल की बमबारी में 18000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। जिनमें आधे बच्चे हैं। वहीं, इजरायल ने कहा है कि हमास को पूरी तरह नष्ट करने से पहले युद्ध बंद नहीं होगा।