ओटावा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिनों कनाडा में भारत विरोधी तत्वों को शरण दिए जाने का आरोप लगाया था। जयशंकर ने कहा था कि कनाडा की मौजूदा सरकार अल्पमत में है और ऐसे तत्वों को शरण और मदद देकर वो चल रही है। वहीं, अब कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने भी सख्त बात कही है। भारत के उच्चायुक्त ने मॉन्ट्रियल काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन के एक कार्यक्रम में कहा कि दशकों पुराने खालिस्तान मुद्दे के फिर से उभरने पर कनाडा ने भारत की चिंता को नहीं समझा। संजय कुमार वर्मा ने ये भी कहा कि इसकी वजह से भारत और कनाडा में संबंध खराब हुए हैं। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि भारत के लिए ये लाल निशान है। यानी भारत खालिस्तानियों को शरण और प्रश्रय देने के कनाडा सरकार के तौर तरीकों को साफ तौर पर अमान्य करता है।
“Evil eye on territorial integrity of India is a red line..concerns over national security, threats emanating from Canadian citizens” says Indian High Commissioner Sanjay Kumar Verma to Canada pointing to Khalistani support by Canada pic.twitter.com/ndfamzDKNC
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 8, 2024
भारतीय उच्चायुक्त ने साफ कहा कि हमारी चिंता कनाडा की धरती से पैदा हो रहे भारत के प्रति खतरों को लेकर है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दिन बातचीत के लिए तैयार हैं और मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि जब दो देशों को संबंधों में भागीदार, रणनीतिक साझेदार और मित्र कहते हैं, तो उम्मीद की जाती है कि अन्य देश एक-दूसरे के नजरिए को समझें और उसकी सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करें। दुर्भाग्य से दशकों पुराने मुद्दे हैं और ये फिर सामने आ गए हैं। भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्व विदेशी हैं, क्योंकि भारत दोहरी नागरिकता नहीं देता। संजय कुमार वर्मा ने कहा कि खालिस्तानियों की भारत की अखंडता पर बुरी नजर है और ये भारत के लिए खतरे की रेखा है।
भारतीय उच्चायुक्त ने कहा कि भारत के लोग तय करेंगे कि देश का भविष्य क्या होगा, विदेशी इसे तय नहीं कर सकते। उन्होंने ये भी कहा कि अगर विदेश में रहने वाले भारतीय बदलाव चाहते हैं, तो वे अपने देश वापस जाकर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें। बता दें कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने काफी दिनों से रट लगा रखी है कि भारत की एजेंसियों ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। जबकि, कनाडा ने जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके रिश्ते भारत की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताए जा रहे हैं। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 2023 में कनाडा के सर्रे शहर में हुई थी।