
नई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों उन नागरिकों को सचेत किया है जो बांग्लादेश की यात्रा पर जा रहे हैं या जाने का प्लान बना रहे हैं। लेवल 3 एडवाइजरी के जरिए अमेरिका ने कहा है कि जो लोग बांग्लादेश जाना चाहते हैं वो या तो अपनी इस यात्रा को टाल दें अन्यथा बहुत ही जरूरी होने पर वहां जाएं। इसके साथ ही चटगांव हिल जाने के लिए अमेरिका ने अपने नागरिकों पर पूरी तरह रोक लगाते हुए लेवल 4 एडवाइजरी जारी की है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हो रही हिंसक घटनाओं और अशांति के चलते अमेरिका ने अपने नागरिकों को आगाह किया है।
अमेरिका ने एडवाइजरी में कहा है कि बांग्लादेश में हालांकि हिंसक झड़पें अब काफी कम हो गई हैं लेकिन फिर भी वहां विरोध प्रदर्शन जारी रहता है जिसके चलते हालात कभी भी बदल सकते हैं। इसके मद्देनजर अमेरिकी नागरिकों को यह बांग्लादेश में किसी भी प्रकार की सभाओं और उसके आस पास के क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए। अमेरिका ने इस बात के लिए भी अपने नागरिकों को चेताया है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जेबकतरों से सावधान रहना चाहिए। इसके अलावा डकैती, चोरी और अवैध ड्रग्स तस्करी जैसे अपराध बांग्लादेश के प्रमुख शहरों में होते हैं, इससे भी बचना चाहिए। हालांकि अमेरिका ने यह भी कहा है कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि विदेशियों को उनकी राष्ट्रीयता के चलते निशाना बनाया जाता है।
बांग्लादेश के चटगांव हिल के लिए तो अमेरिका ने लेवल 4 एडवाइजरी जारी करते हुए वहां के जोखिमों के प्रति आगाह किया है। खगराचारी, रंगमती और बंदरबन हिल ट्रैक्ट जिले में सांप्रदायिक हिंसा, आतंकवाद, अपहरण जैसी घटनाएं भी हुई हैं, धर्म के आधार पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। जिससे वहां जाने वाले पर्यटकों के लिए खतरा हो सकता है इतना ही नहीं वहां आईईडी विस्फोट और सक्रिय गोलीबारी की घटनाएं भी हुई हैं।