newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BAPS Swaminarayan Temple Abu Dhabi: अबुधाबी में भगवान स्वामीनारायण मंदिर का 14 फरवरी को उद्घाटन, प्रमुख स्वामी महाराज के पहुंचने पर शेख नाह्यान ने किया स्वागत

BAPS Swaminarayan Temple Abu Dhabi: यूएई के अबुधाबी में 14 फरवरी को बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन होना है। इस विशाल मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

अबुधाबी। यूएई के अबुधाबी में 14 फरवरी को बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन होना है। इस विशाल मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रमुख स्वामी महाराज भी सोमवार को भगवान स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अबुधाबी पहुंच गए हैं। प्रमुख स्वामी महाराज के अबुधाबी स्वामीनारायण मंदिर पहुंचने पर यूएई के सहिष्णुता मंत्री शेख नाह्यान मुबारक अल-नाह्यान ने स्वागत किया। शेख नाह्यान ने प्रमुख स्वामी महाराज का इस मौके पर स्वागत करते हुए कहा कि यूएई उनके आने से कृतार्थ हुआ है। शेख नाह्यान ने कहा कि हम आपका आशीर्वाद और अपने देश के लिए प्रार्थना चाहते हैं।

यूएई के सहिष्णुता मंत्री के स्वागत से भाव विभोर प्रमुख स्वामी महाराज ने कहा कि हम आपके प्रेम और सम्मान से बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूएई के नेता बड़े दिल वाले हैं और बहुत अच्छे हैं। प्रमुख स्वामी महाराज ने बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर परिसर में आए भक्तों को भी संबोधित किया। इनमें बच्चे भी शामिल थे। बीएपीएस ने अबुधाबी में अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर बनवाया है। किसी भी अरब देश में ये पहला हिंदू मंदिर है। इस मंदिर के लिए यूएई के शहजादे और वहां की सेना के उप कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाह्यान ने पहले 13.5 एकड़ जमीन साल 2015 में दी थी। इसके बाद बीएपीएस को एक बार फिर 2019 में 13.5 एकड़ जमीन दी गई। अब 27 एकड़ जमीन पर भगवान स्वामीनारायण का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है।

इस अवसर पर ब्रह्मबिहारी दास स्वामी ने कहा कि दुनिया में सौहार्द बढ़ाने में स्वामीनारायण मंदिर अपना योगदान देगा। उन्होंने इस मंदिर को भारत और यूएई के बीच दोस्ती का उदाहरण बताया और कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज के निर्देशन में इसे बनाया गया है। मंदिर के उद्घाटन से एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को अबुधाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। दिसंबर 2023 में पीएम मोदी से मिलकर बीएपीएस के स्वामी ईश्वर चरण दास ने अबुधाबी मंदिर के उद्घाटन का न्योता दिया था।