
ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बिना सबूत भारत पर आरोप लगाया। इस मामले में जस्टिन ट्रूडो अब अपने घर में और घिर गए हैं। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रमुख डेविड एबी ने मीडिया से कहा कि भारत पर जस्टिन ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं, वो सतही हैं। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो जो दावे कर रहे हैं, वे तो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं। सुनिए डेविड एबी का बयान।
BIG BREAKING : Big Setback for #JustinTrudeau. The Premier of British Columbia in Canada David Eby stated in press conference that the information provided to him regarding the India’s involvement in Hardeep Nijjar’s murder is all ‘open source information’, that is available on… pic.twitter.com/sylFwsvDJW
— Siddhant Mishra (@siddhantvm) September 23, 2023
इससे पहले कनाडा में नेता विपक्ष के अलावा खुद जस्टिन ट्रूडो सरकार के भारतीय मूल के सांसद ने भी अपनी सरकार की तरफ से भारत पर लगाए जा रहे आरोपों पर सवाल खड़े किए थे। कनाडा में नेता विपक्ष ने ट्रूडो से निज्जर की हत्या के सबूत सार्वजनिक करने की मांग की थी। वहीं, भारतीय मूल के सांसद ने कहा था कि कनाडा में हिंदुफोबिया लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने पर भी सवाल उठाए थे। इस तरह अब ट्रूडो घरेलू मोर्चे पर घिर गए हैं और तमाम सवालों का सामना उनको करना पड़ रहा है। ट्रूडो ने अब तक निज्जर की हत्या के मामले में कोई ठोस सबूत नहीं दिया है।
इस बीच, जानकारी ये भी सामने आई है कि भारत ने हरदीप सिंह निज्जर की आतंकी गतिविधियों की जानकारी का डोजियर 2018 में ही कनाडा सरकार को दिया था। निज्जर के बारे में कनाडा को बताया गया था कि वो 2012 में पाकिस्तान गया था। जहां खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा और आईएसआई के अफसरों से मिला था। निज्जर ने पाकिस्तान में हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली थी। वो भारत में कई आतंकी हमलों में वांछित था और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। इन सबके बाद भी कनाडा की ट्रूडो सरकार ने निज्जर पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।