newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bill Passed In Australia To Ban Social Media For Children Under 16 Years : ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने की तैयारी, विधेयक पारित

Bill Passed In Australia To Ban Social Media For Children Under 16 Years : विधेयक के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अगर 16 साल से कम उम्र बच्चों को अकाउंट बनाने से नहीं रोकते हैं, तो इन पर 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। बड़ी बात यह है कि इस महत्वपूर्ण विधेयक को ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी दल लेबर पार्टी के साथ विपक्ष की लिबरल पार्टी ने भी समर्थन दिया है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इस्तेमाल करने पर रोक लग सकती है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ उस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव ने सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला एक विधेयक पारित किया है। इस विधेयक को कानून में बदला जाए या नहीं इस पर अब सीनेट फैसला करेगी। विधेयक के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अगर 16 साल से कम उम्र बच्चों को अकाउंट बनाने से नहीं रोकते हैं, तो इन पर 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने इस विधेयक को पेश किया। बड़ी बात यह है कि इस महत्वपूर्ण विधेयक को ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी दल लेबर पार्टी के साथ विपक्ष की लिबरल पार्टी ने भी समर्थन दिया है। विधेयक के पक्ष में 102 वोट पड़े।

विधेयक के मुताबिक माता-पिता की मर्जी से या जो अकाउंट्स पहले से बने हैं उनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। कुल मिलाकर अगर यह सोश्ल मीडिया संबंधी यह विधेयक कानून बन जाता है तो ऑस्टेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल बैन कर दिया जाएगा। आज के इस डिजिटल दौर में जहां बच्चों की पढ़ाई तक ऑनलाइन क्लासेस के जरिए होने लगी है ऐसे में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते चलन और रील्स कल्चर के चलते बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।

माता-पिता बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल की लत से परेशान हैं और ऐसा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में नहीं पूरी दुनिया में है। पैरेंट्स की इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए और सोशल मीडिया के लत के कारण आए दिन होने वाली घटनाओं के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने यह अहम विधेयक पेश किया। इससे पहले फ्रांस ने पिछले साल अपने देश में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू किया था, हालांकि बच्चों को माता-पिता की सहमति से सोशल मीडिया के इस्तेमाल की छूट भी दी गई थी, मगर ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं होगा।