Hunter Biden Drug Case: राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे पर गिरी गाज, ड्रग्स केस में ठहराया गया दोषी
Hunter Biden Drug Case: जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की बात करें, तो कई व्यापारिक मामलों में वो जांच के घेरे में हैं। उनके खिलाफ जांच का सिलसिला जारी है। यह सौदे कैलिफोर्निया और वाशिंगटन से भी जुड़े हुए हैं। दरअसल, हंटर बाइडेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने पिता के नाम का सहारा लिया है, जिसमें उनकी पिता ने भी उनकी मदद की।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट में हिस्सा लेने के बाद अमेरिका पहुंचे राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ जहां अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी से मंजूरी मिलने के बाद महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे हंटर बाइडेन की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, उनके बेटे हंटर बाइडेन को ड्रग्स स्मगलिंग के मामले में दोषी ठहराया गया है। अब आगामी दिनों में विधिक मोर्चे पर उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है? इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइेडन के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई अपने बेटे हंटर बाइडेन को व्यापारिक फायदा पहुंचाने के आरोप में शुरू की गई है। बता दें कि बाइडेन 2009 से लेकर 2017 तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति के पद पर काबिज रहे। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपने बेटे को व्यापारिक फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से अब जब अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं, तो उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करके उनके खिलाफ सियासी माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है।
#JoeBiden‘s Son #Hunter Indicted On Gun Charges, First For A US President’s Son https://t.co/TXvnhkh6JW #HunterBiden #HunterBidenIndicted pic.twitter.com/Zxr3eWRsqG
— Timeline. (@timelinelatest) September 15, 2023
वहीं, जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की बात करें, तो वो कई व्यापारिक मामलों में जांच के घेरे में हैं। उनके खिलाफ जांच का सिलसिला जारी है। यह सौदे कैलिफोर्निया और वाशिंगटन से भी जुड़े हुए हैं। दरअसल, हंटर बाइडेन पर आरोप है कि उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने पिता के नाम का सहारा लिया।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर ने कोल्ट कोबरा नामक बंदूक की दुकान भी खोली थी। इस दौरान हंटर को कोकिन की लत भी लग गई थी। आरोप है कि इस बीच उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाने के मकसद से गैर-कानूनी तरीके से काम किया। जिसे लेकर उनके खिलाफ पिछले कई माह से जांच का सिलसिला जारी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में उन्हें विधिक मोर्चे पर क्या कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।