newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: इजरायल और हमास के युद्धविराम में फंसा पेच, आतंकी संगठन ने नहीं छोड़े बंधक तो पीएम नेतनयाहू ने भी कर दिया ये एलान

हमास के बारे में इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर को आतंकी हमले के दौरान 240 लोगों को बंधक बनाकर दहशतगर्द गाजा ले गए। हमास ने अब तक 2 बार में 4 महिला बंधकों को छोड़ा है। हमास के कब्जे से छूटने वाली सभी महिलाएं अमेरिका की नागरिक हैं। वहीं, इजरायल के एक भी बंधक को हमास ने नहीं छोड़ा है।

यरुशलम। इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जिस युद्धविराम का फैसला हुआ था, उसमें अब पेच फंस गया है। दरअसल, हमास ने पहले कहा था कि वो आज यानी गुरुवार को 50 बंधक रिहा कर देगा। वहीं, इजरायल ने भी 300 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने की बात मानी थी। आज जब हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया और कहा कि शुक्रवार से इजरायली बंधकों को वो रिहा करेगा, तो पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने भी रुख सख्त कर लिया। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने अब एलान किया है कि हमास की तरफ से हर 10 बंधक को रिहा किए जाने के बाद इजरायल एक दिन का युद्धविराम करेगा। इससे इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के फिलहाल रुकने की उम्मीद खत्म हो गई है। इजरायल और हमास के बीच कतर की मध्यस्थता में युद्धविराम के लिए शर्तें तय हुई थीं।

pm benjamin netanyahu of israel

हमास के बारे में इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर को आतंकी हमले के दौरान 240 लोगों को बंधक बनाकर दहशतगर्द गाजा ले गए। हमास ने अब तक 2 बार में 4 महिला बंधकों को छोड़ा है। हमास के कब्जे से छूटने वाली सभी महिलाएं अमेरिका की नागरिक हैं। वहीं, इजरायल के एक भी बंधक को हमास ने नहीं छोड़ा है। युद्धविराम का समझौता होने से लग रहा था कि अब महिलाओं और बच्चों समेत 50 बंधक छूट जाएंगे, लेकिन अब इजरायल के पीएम के नए एलान से मामला अधर में लटक गया है। इससे पहले इजरायल की सरकार ने बताया था कि हमास अब शुक्रवार से बंधकों को रिहा करने की बात कह रहा है। जिसके बाद ही पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए हर 10 बंधक की रिहाई पर एक दिन के लिए युद्धविराम लागू करने की बात कही है। खबर लिखे जाने तक नेतनयाहू के ताजा एलान पर हमास की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

hamas

हमास ने 7 अक्टूबर को 1000 से ज्यादा आतंकियों के सहारे इजरायल पर धावा बोला था। हमास आतंकियों के इस सबसे भीषण हमले में इजरायल में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 4500 के करीब घायल हुए थे। इसके बाद ही इजरायल ने युद्ध का एलान करते हुए गाजा पर बमबारी शुरू की थी। पीएम नेतनयाहू ने कसम खाई थी कि हमास को पूरी तरह खत्म करने तक युद्ध नहीं रुकेगा। हमास का दावा है कि गाजा पर इजरायल के हमले से अब तक 18000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 20000 के करीब लोग घायल हुए हैं। इन सभी में आधी संख्या बच्चों की बताई जा रही है।