newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TPA Asks For Resignation From Justin Trudeau : जस्टिन ट्रूडो का बढ़ा विरोध, अब कनाडा पुलिस ने सार्वजनिक रूप से मांग लिया इस्तीफा

TPA Asks For Resignation From Justin Trudeau : टोरंटो पुलिस एसोसिएशन (टीपीए) की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है कि जस्टिन ट्रूडो सरकार से हमारे सदस्यों का विश्वास उठ गया है। सरकार को सही कारणों से सही काम करना चाहिए। इस्तीफा देने और इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों को किसी और पर छोड़ने का समय आ गया है।

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अब अपने ही देश में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में टोरंटो पुलिस एसोसिएशन (टीपीए) ने भी जस्टिन ट्रूडो की नीतियों का विरोध करते हुए उनसे इस्तीफा मांग लिया। टीपीए के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री के इस्तीफा की मांग वाला पोस्ट किया गया है। किसी भी देश के प्रधानमंत्री के लिए यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति है कि उनकी ही देश की पुलिस के द्वारा इस प्रकार से सार्वजनिक रूप से इस्तीफे की मांग की जाए। इससे साफ पता चलता है कि जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ कनाडा में आवाज उठने लगी है।

टीपीए की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया है कि जस्टिन ट्रूडो सरकार से हमारे सदस्यों का विश्वास उठ गया है। सरकार को सही कारणों से सही काम करना चाहिए। इस्तीफा देने और इन महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा मुद्दों को किसी और पर छोड़ने का समय आ गया है। वहीं इससे पहले एक और पोस्ट में टीपीए ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैग करते हुए लिखा, ये हास्यास्पद है। नौ वर्षों तक कुछ न करने के बाद, आप उस क्षण को चुनते हैं जब आपकी सरकार हमें प्रस्तावों से संतुष्ट करने के लिए अराजकता में उतर रही होती है, यह क्या मजाक है?

टीपीए की ओर से यह विरोध ऐसे समय में जताया गया है जब हाल ही में कनाडा की उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिस्टिया ने अपने इस्तीफे में साफ कहा कि उनको प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निर्देश दिया था कि वो वित्त मंत्री पद छोड़ दें और मंत्रिमंडल में उनको कोई दूसरा पद दिया जाएगा। ऐसे में क्रिस्टिया ने ईमानदारी भरा डिसीजन लेते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना ही उचित समझा। ट्रूडो सरकार के प्रमुख मंत्रियों में से एक क्रिस्टिया फ्रीलैंड का सरकार से हटना एक झटका है और अब टीपीए भी खुलकर पीएम के विरोध में उतर आया है।