
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का विरोध अब लंदन तक पहुंच गया है। लंदन में रहने वाले भारतीयों ने आज वहां स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान दूतावास के एक अधिकारी ने ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसके बाद भारतीयों के मन में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा और बढ़ गया है। दरअसल दूतावास के बाहर भारतीयों के प्रदर्शन से खिसियाए पाक अधिकारी ने भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की फोटो दिखाते हुए गला काटने का इशारा किया। इस अधिकारी का नाम कर्नल तैमूर राहत बताया जा रहा है।
This gesture of Pakistani diplomat staff will come under violation of Vienna Convention on Diplomatic Relations.
I request Indian channels to run this video in every media channels.
Video credit @reachind_uk @OpIndia_com @republic @TimesNow pic.twitter.com/DwrkfCow3W— Gayatri 🇬🇧🇮🇳(BharatKiBeti) (@changu311) April 25, 2025
पाक अधिकारी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लंदन में पाकिस्तानी के बाहर आज बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए। हाथ में तिरंगा लहराते हुए उन्होंने वंदे भारत के नारे लगाए। कुछ लोगों के हाथों में ‘मैं हिंदू हूं’ लिखी हुई तख्तियां भी थीं। पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी बालकनी में खड़े होकर यह सब देख रहे थे। तभी एक अधिकारी वहां अभिनंदन की फोटो लेकर आया और उसने गला काटने का इशारा किया। उधर सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तानी अधिकारी की इस हरकत पर आग बबूला हो रहे हैं और अपना गुस्सा निकालते हुए कमेंट कर रहे हैं। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है।
VIDEO | Indian community stages protest outside the Pakistan High Commission in London against the Pahalgam terror attack that took 26 innocent lives.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QDGnm7vPBl
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। आपको बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान बेशर्मी भरी हरकत कर चुका है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने हाल ही में बयान दिया था कि पहलगाम में हमला करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने इस बात को कबूल किया है कि उनका देश पिछले 30 सालों से टेरर फंडिंग करते हुए आतंकियों को समर्थन दे रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका के लिए हम यह गंदा काम दशकों से कर रहे हैं।