
नई दिल्ली। अक्सर पत्रकार राणा अय्यूब (Rana Ayyub) सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। वो हर मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते है। चाहे फिर वाराणसी का ज्ञानवापी मस्जिद का मसला हो, या हिजाब का मुद्दा या कोई भी सियासी मामला हो। राणा अय्यूब अपना रिएक्शन देने में पीछे नहीं रहती है। इसके साथ ही वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जहर उगलती रहती है।लेकिन हर बार सोशल मीडिया पर वो लोगों के निशाने पर आ जाती हैं। मगर इन सबसे सबक न लेते हुए राणा अय्यूब भारत सरकार पर लगातार निशाना साधती रहती है। इसी बीच भारत सरकार के खिलाफ जहर उगलने वाली पत्रकार राणा अय्यूब को बड़ा झटका लगा है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने राणा अय्यूब के अकाउंट को लेकर उन्हें जोरदार झटका दिया है। दरअसल, ट्विटर ने राणा अय्यूब के अकाउंट पर भारत में रोक लगा दी है। ट्विटर ने यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत की है। इसकी जानकारी खुद राणा अय्यूब ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। इसके साथ ही अय्यूब ने अपने ट्विटर पर नोटिस का स्क्रीनशॉट भी साझा किया है। उन्होंने लिखा, “हैलो ट्विटर, यह वास्तव में क्या है?”
Hello @Twitter ,what exactly is this ? pic.twitter.com/26rRzp0eYu
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 26, 2022
गौरतलब है कि राणा अय्यूब पर राहत कार्यों के लिए जमा किए गए पैसे के गलत इस्तेमाल करने का आरोप लग चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने अय्यूब पर शिकंजा कसते हुए उनकी 1.77 करोड़ रुपये जब्त किए थे। राणा अय्यूब के खिलाफ PMLA के तहत कार्रवाई की गई थी।
लोगों की प्रतिक्रिया-
राणा अय्यूब के ट्विटर अकाउंट पर भारत में रोक लगने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं राणा अय्यूब के समर्थन में टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी मार्टिना नवरातोलिना उतर आई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, अगला नंबर किसका है?
So who is next?!?
Just awful…— Martina Navratilova (@Martina) June 26, 2022
Hello @RanaAyyub it’s Your day again. ?
R-Rona Mode activated ?. #RanaAyyub tweet withhold on Gyanvapi. pic.twitter.com/F1aLqddfSc— Ramu kaka (@69to96) June 27, 2022
#RanaAyyub‘s Twitter Handle Withheld.
Rudali gang again in action.#EknathShinde #RajThackeray pic.twitter.com/Vq2wJWmzGL
— Jasmeen Kaur (@Jasmeen66480371) June 27, 2022