newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak: ब्रिटिश PM बनने की रेस में फिर अव्वल आए भारतीय मूल के ऋषि सुनक, चौथे दौर की वोटिंग में भी सबको पछाड़ा

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी में अगला पीएम चुनने के लिए वोटिंग शुरू हुई थी। जॉनसन अभी कार्यवाहक पीएम हैं। इस पद के लिए अब तक चार दौर की वोटिंग हो चुकी है। हर दौर के बाद एक दावेदार बाहर हो जाता है।

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की फाइल फोटो।

लंदन। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन का पीएम बनने की रेस में एक पायदान और आगे बढ़ गए हैं। मंगलवार को पीएम पद के लिए चौथे दौर की वोटिंग में ऋषि सुनक को एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्होंने 118 वोट हासिल कर टॉप किया। इससे पहले तीन दौर की वोटिंग हुई थी। हर दौर में ऋषि ने पीएम पद के और दावेदारों को पछाड़ दिया था। हर बार ऋषि को पहले के मुकाबले ज्यादा वोट मिल रहे हैं। वो अगर ब्रिटेन के पीएम बने, तो इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे। साथ ही पीएम पद हासिल कर ऋषि सुनक इतिहास भी रच देंगे।

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा देने के साथ ही कंजर्वेटिव पार्टी में अगला पीएम चुनने के लिए वोटिंग शुरू हुई थी। जॉनसन अभी कार्यवाहक पीएम हैं। इस पद के लिए अब तक चार दौर की वोटिंग हो चुकी है। हर दौर के बाद एक दावेदार बाहर हो जाता है। चौथे दौर के बाद केमी बैडनोच पीएम पद की रेस से हट गए हैं। तीसरे दौर की वोटिंग में ऋषि सुनक ने 115 वोट हासिल किए थे। तब भी वो टॉप पर रहे थे। पहले दौर की वोटिंग में भी ऋषि ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हरा दिया था। जबकि, उनके मुकाबले विदेश मंत्री लिज ट्रस जैसी दिग्गज नेता भी हैं।

boris jhonson and rishi sunak

बोरिस जॉनसन ने बीते दिनों कहा था कि वो ऋषि को पीएम पद पर नहीं देखना चाहते। दरअसल, दोनों के बीच मनमुटाव है। जॉनसन की सरकार में ऋषि सुनक वित्त मंत्रालय के प्रभारी थे। बाद में जॉनसन की नीतियों और कुछ फैसलों के कारण उन्होंने सरकार से इस्तीफा दे दिया था। ऋषि के इस्तीफे के बाद ही जॉनसन सरकार में इस्तीफों की झड़ी लग गई थी। इसके बाद पद के लिए अड़े बोरिस को इस्तीफा देना पड़ा था। जिसके बाद ही नए पीएम को चुनने के लिए वोटिंग हो रही है। अब गुरुवार को अगले दौर की वोटिंग है और अगर उसमें ऋषि फिर टॉप पर रहे, तो उनके पीएम बनने की संभावना और बढ़ जाएगी।