newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rishi Sunak: ऋषि सुनक से हो गई ऐसी गलती, भड़के आलोचक, मांगनी पड़ी माफी

Rishi Sunak: ब्रिटेन में परिवहन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर 150-200 डॉलर तक का जुर्माना भरना पड़ता है।  नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 28 दिनों के दरिम्यान जुर्माने की राशि अदा करनी होती है या नहीं तो उसके पास कोर्ट में उक्त जुर्माने की राशि को  चुनौती देने का विकल्प शेष रहता है।

नई दिल्ली। भारत में अगर कई सांसद, विधायक या पार्षद का भी चुनाव जीत जाता है, तो वो अपने आपको तुर्रम खां..लोकतंत्र का मालिक…कानून का गुरु… और ना जाने क्या-क्या समझने लग जाता है। एक मामूली सा पार्षद भी पार्षद बन जाने के बाद कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने से गुरेज नहीं करता। कभी कोर्ट-कचहरी को ठेंगा दिखा जाता है, तो कभी खाकीवर्दी धारकों को अपनी सियासत का रौब झाड़ जाता है। आज ऐसे ही लोगों को आईना दिखाने वाली खबर सामने आई है। पेश है ये रिपोर्ट।

भारतीय मूल के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से एक ऐसी ही गलत हो गई कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई और साथ ही साथ अपने आलोचकों के कहर का भी शिकार होना पड़ गया। अब उनके आलोचकों का यह कहर कब तक बरपेगा? यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ऋषि सुनक से ऐसी क्या गलती हो गई कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई? आइए आगे जानते हैं।

rishi sunak

आपको बता दें कि अपनी गाड़ी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, लेकिन जब वह वीडियो बना रहे थे, तब वो शायद सीट बेल्ट लगाना भूल गए थे, जिस पर परिवहन विभाग के पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गई। जिसके चलते ऋषि सुनक को जुर्माना भरना पड़ा। साथ ही अपनी गलती के लिए माफी तक मांगनी पड़ गई। गौरतलब है कि यह दूसरी मर्तबा है, जब ऋषि सुनक को अपनी किसी गलती की वजह से जुर्माना भरना पड़ा है। इससे पहले उन्हें कोरोना काल के दौरान लॉक़ाडाउन के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना अदा करना पड़ा था। उस वक्त भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Rishi Sunak

बता दें कि ब्रिटेन में परिवहन से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने पर 150-200 डॉलर तक का जुर्माना भरना पड़ता है।  नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 28 दिनों के दरिम्यान जुर्माने की राशि अदा करनी होती है या नहीं तो उसके पास कोर्ट में उक्त जुर्माने की राशि को  चुनौती देने का विकल्प शेष रहता है। बहरहाल, ऋषि सुनक नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अपने विरोधियों के निशाने पर आ चुके हैं।