newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तमाम इलाकों में बारिश की तरह गिरीं रूस की मिसाइलें, जेलिंस्की ने अब लगाई ये गुहार

यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तमाम इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही मिसाइल अटैक के सायरन बजने लगे थे। लोग आसमान की ओर देख ही रहे थे कि बारिश की तरह मिसाइलें गिरने लगीं। राजधानी कीव के भी कई इलाकों में रूसी मिसाइलों ने कहर बरपा दिया।

कीव। रूस ने अचानक शुक्रवार को यूक्रेन पर मिसाइलों की बारिश कर दी। रूस की तरफ से 70 मिसाइलें दागी गईं। यूक्रेन ने हालांकि दावा किया कि ज्यादातर मिसाइलों को उसने नष्ट कर दिया, लेकिन यूक्रेन का ये दावा इसलिए गलत लग रहा है कि रूसी मिसाइलों के हमले के बाद राजधानी कीव में अंधेरा छा गया। यूक्रेन के कई और इलाकों में भी ऊर्जा संयंत्रों पर हमले के कारण बिजली गुल होने की खबर है। 24 फरवरी को रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमले की शुरुआत के बाद से इतनी बड़ी तादाद में मिसाइलों को दागा गया है। इसके बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलिंस्की एक बार फिर पश्चिमी देशों से मदद की गुहार करते देखे गए।

ukraine russia war

जेलिंस्की ने रूस के खिलाफ किस तरह की मदद की गुहार लगाई, ये बाद में बताएंगे। पहले खबर मिसाइल हमलों की कर लेते हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत तमाम इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही मिसाइल अटैक के सायरन बजने लगे थे। लोग आसमान की ओर देख ही रहे थे कि बारिश की तरह मिसाइलें गिरने लगीं। राजधानी कीव के भी कई इलाकों में रूसी मिसाइलों ने कहर बरपा दिया। मिसाइल हमलों से बिजली गुल हो गई। कई शहरों में अंधेरा छा गया। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक कीव में एक अपार्टमेंट पर भी मिसाइल गिरी। इससे 3 लोगों की मौत हो गई। खेरसॉन में भी एक व्यक्ति मारा गया।

zelinsky

उधर, रूस के इस मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की ने एक ताजा वीडियो संदेश जारी किया। जेलिंस्की ने कहा कि रूस के पास बड़े पैमाने पर हमले करने के लिए अभी काफी तादाद में मिसाइलें हैं। उसका मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को और मदद की जरूरत है। जेलिंस्की ने पश्चिमी देशों और अमेरिका से और बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम देने की अपील की। इससे पहले खबर आई थी कि रूस के पास मिसाइलें कम पड़ गई हैं और वो ईरान से मिसाइल और हमलावर ड्रोन लेकर यूक्रेन को निशाना बना रहा है।