newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Breaking News: रूस से गोवा आ रहे विमान को उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट, बम से उड़ाने की मिली धमकी

Moscow To Goa Flight: बता दें कि बीते 10 दिनों के अंदर ये ऐसा दूसरा मामला है। जो कि अजूर एयर की फ्लाइट रूस के गोवा की तरफ आ रही थी। जिसमें बम की खबर मिली है। बीते 6 महीनों में ये तीसरी घटना है जब रूस से भारत आने वाली फ्लाइट में बम मिलने की अफवाह या खबर आई हो।

नई दिल्ली। रूस से गोवा आ रहा एक विमान को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है विमान को सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्ट किया है। इस चार्टेड विमान में 238 यात्री सवार है। इनमें 2 बच्चे और 7 क्रू मेंबर भी है। विमान अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) का है। रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे  से गोवा के लिए आने वाली थी। उसमें बम की खबर मिलने के बाद गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अजूर एयरलाइंस को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद इस फ्लाइट को उज्बेकिस्तान के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। हालांकि उज्बेकिस्तान अथॉरिटी की तरफ से इस पर अभी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बता दें कि बीते 10 दिनों के अंदर ये ऐसा दूसरा मामला है। जो कि अजूर एयर की फ्लाइट रूस के गोवा की तरफ आ रही थी। जिसमें बम की खबर मिली है। बीते 6 महीनों में ये तीसरी घटना है जब रूस से भारत आने वाली फ्लाइट में बम मिलने की अफवाह या खबर आई हो। लेकिन निश्चित रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर इस तरीके की घटनाओं का बढ़ता हुआ सिलसिला जाहिर तौर पर ये बताता है कि ये सिविल एविएशन के लिए चुनौती है और भारत के लिए भी आर्थिक समस्या खड़ी हो रही है क्योंकि रूस से गोवा आने वाले पर्यटको की संख्या में काफी तदाद में होती है।