नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष डेविड कैमरन से मुलाकात कर उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। बता दें कि प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके कैमरन की सात वर्ष बाद ब्रिटेन की राजनीति में वापसी हुई है। सुनक कैबिनेट में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया है। कैमरन 2010 से लेकर 2016 तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान थे, लेकिन जनमत संग्रह में अधिकांश वोट उनके इस्तीफे के पक्ष में पड़े थे, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कैमरन ने नया पद ग्रहण करने के बाद अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। इसके अलावा उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अपनी सारगर्भित भूमिका को भी रेखांकित किया।
A pleasure to meet UK Foreign Secretary @David_Cameron this afternoon on his first day in office. Congratulated him on his appointment.
Held a detailed discussion on realizing the full potential of our strategic partnership.
Also exchanged views on the situation in West Asia,… pic.twitter.com/guxyCxLuRM
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 13, 2023
वहीं, इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री एस जय़शंकर प्रसाद ने उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई। मुलाकात कीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं गईं हैं। जिसमें दोनों नेताओं के बीच आत्मीयता साफ झलक रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट कहा कि डेविड कैमरून से मिलकर खुशी हुई। विदेश मंत्री के पद पर उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। हमारी रणनीतिक साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही पश्चिम एशिया की स्थिति, यूक्रेन संघर्ष और इंडो-पैसिफिक पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद अभी ब्रिटेन दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात कई विभूतियों से हुई है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री की आज सुबह ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से भी मुलाकात हुई। वहीं, दोनों के बीच हमारे द्विपक्षीय संबंधों, पश्चिम एशिया की स्थिति और अफ्रीका पर चर्चा हुई। इससे पहले दीवाली के मौके पर विदेश मंत्री को बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, लंदन के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसके बारे में उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी।
Blessed to visit the BAPS Shri Swaminarayan Mandir, London on Deepavali.
Prayed for the peace, harmony and prosperity of our community around the world.
Glad to interact with our community. Their contributions are raising our profile around the world.@NeasdenTemple pic.twitter.com/eIbtQ7h0B7
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 12, 2023
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि दुनिया भर में हमारे समुदाय की शांति, सद्भाव और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हमारे समुदाय के साथ बातचीत करके खुशी हुई। उनका योगदान दुनिया भर में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है।