नई दिल्ली। मुंबई पुलिस द्वारा सैफ अली खान पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी के पिता मोहम्मद रुहुल अमीन फकीर ने अपने बेटे को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि उनका बेटा हमलावर जैसा दिखता है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।
पिता ने क्या कहा?
रुहुल अमीन ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे कुछ यूट्यूब चैनल्स और पत्रकारों के फोन के जरिए पता चला कि मेरे बेटे को भारत में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह हमलावर जैसा दिखता है। मेरा बेटा बेकसूर है। मैं जल्द ही बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय जाऊंगा और उनसे अपने बेटे को छुड़ाने की अपील करूंगा।”
उन्होंने यह भी बताया कि शरीफुल 6-7 महीने पहले ही बांग्लादेश छोड़कर भारत गया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “इतने कम समय में वह किसी बड़े इंसान के घर में घुसकर हमला कैसे कर सकता है?”
EXCLUSIVE | VIDEO: Md Ruhul Amin Fakir, the father of Saif Ali Khan’s alleged attacker, says the person in CCTV footage is different from his son.
“The arrested person is not my son.The photo that was shown and my son are not similar. My son keeps short hair and the person in… pic.twitter.com/v7ay1IqAZw
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2025
शरीफुल ने बांग्लादेश क्यों छोड़ा?
रुहुल अमीन ने बताया कि उनका परिवार खालिदा जिया की पार्टी बांग्लादेश नेशनल पार्टी (BNP) से जुड़ा हुआ है। पिछले साल शेख हसीना की सत्ता में वापसी के बाद उनके परिवार को प्रताड़ित किया जाने लगा। शरीफुल, जो खालिदा जिया का बड़ा समर्थक था, इस प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आ गया।
उन्होंने कहा, “मेरे बेटे की गलती बस यह है कि वह अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुआ। सीसीटीवी में जो हमलावर दिख रहा है उसके बाल लंबे हैं, लेकिन मेरा बेटा कभी लंबे बाल नहीं रखता।”
सैफ अली खान पर हमला
16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान के घर में घुसकर एक शख्स ने चाकू से हमला किया था। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसा पाया गया था। फिलहाल, सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।