newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sweden Firing: स्वीडन में कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या, कोर्ट में था सुनवाई का दिन

Sweden Firing: गुरुवार को स्टॉकहोम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सलवान मोमिका के खिलाफ चल रहे एक मामले में फैसला सुनाया जाना था, लेकिन कोर्ट ने बताया कि अभियुक्त की मौत हो गई है, जिसके कारण सुनवाई को टाल दिया गया। स्वीडिश समाचार एजेंसी ‘टीटी’ ने अदालत के दस्तावेजों और मामले के न्यायाधीश गोरान लुंडाहल के हवाले से पुष्टि की कि मृतक मोमिका ही हैं।

नई दिल्ली। स्वीडन में इस्लाम की पवित्र पुस्तक कुरान जलाने के मामलों में विवादों में घिरे इराकी मूल के सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। स्टॉकहोम की एक अदालत ने गुरुवार को उनकी मौत की पुष्टि की। गुरुवार को स्टॉकहोम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सलवान मोमिका के खिलाफ चल रहे एक मामले में फैसला सुनाया जाना था, लेकिन कोर्ट ने बताया कि अभियुक्त की मौत हो गई है, जिसके कारण सुनवाई को टाल दिया गया। स्वीडिश समाचार एजेंसी ‘टीटी’ ने अदालत के दस्तावेजों और मामले के न्यायाधीश गोरान लुंडाहल के हवाले से पुष्टि की कि मृतक मोमिका ही हैं।


घर में घुसकर मारी गई गोली

स्टॉकहोम पुलिस के अनुसार, बुधवार रात सोडरटालजे इलाके में गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को हत्या करार देते हुए जांच शुरू कर दी है। स्वीडिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलवान मोमिका को उनके घर में घुसकर गोली मारी गई। जब उन पर हमला हुआ, तब वह टिकटॉक पर लाइव थे।


विवादों से भरा रहा मोमिका का इतिहास

सलवान मोमिका ने स्वीडन में कई बार कुरान जलाने और अपवित्र करने की घटनाओं को अंजाम दिया था। उनके इस कृत्य के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिससे दुनियाभर में आक्रोश फैल गया था। मुस्लिम देशों में उनकी आलोचना हुई और कई जगह दंगे और हिंसा की घटनाएं सामने आईं। स्वीडन में उनके खिलाफ कानूनी जांच भी चल रही थी। इस मामले में कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन अब उनकी हत्या के बाद इस मामले पर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।