
टाउन्सविले। सनातन धर्म अब विदेश में अपने पैर जमाता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में 11वां हिंदू मंदिर खुल गया है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत के टाउन्सविले में बीएपीएस स्वामीनारायण संप्रदाय के स्वामियों, भक्तों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में नए बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन हुआ। इस दौरान दो दिन तक उत्सव मनाया गया।
बीते 2 सितंबर को टाउन्सविले की मेयर जेनी हिल और क्वींसलैंड पुलिस इंस्पेक्टर जैकी हनीवुड ने अपने विभाग के अन्य अफसरों के साथ टाउन्सविले एस्प्लेनेड में डेढ़ किलोमीटर तक मूर्तियों के साथ भव्य जुलूस में हिस्सा लिया।
2 सितंबर की शाम को बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर हो रहे उत्सव के दौरान स्वामियों और युवाओं ने भक्तिपूर्ण भजन गाए। ये भजन बीएपीएस मंदिर की तरफ से स्थापित शाश्वत परंपराओं और स्थायी मूल्यों को खूबसूरती से जताते हैं।
इसके एक दिन बाद 3 सितंबर की सुबह बीएपीएस भक्तों और टाउन्सविले में स्थानीय हिंदू समुदाय के सदस्यों ने वैदिक महापूजा में हिस्सा लिया। इसके बाद परमचिंदनदास स्वामी और अन्य स्वामियों ने वैदिक मंदिर उद्घाटन का अनुष्ठान किया।
टाउन्सविले में दिव्य और भव्य बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन पर हुए सभी पवित्र संस्कारों के बाद दिव्य मूर्तियों को भव्य अन्नकूट भी समर्पित किया गया। इससे पहले अटलादरा में 12 जनवरी 2022 को महंत स्वामी महाराज ने मूर्तियों की वैदिक मूर्ति प्रतिष्ठा अनुष्ठान में हिस्सा लिया था। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में संयुक्त स्थायी समिति उपाध्यक्ष फिलिप थॉम्पसन और टाउन्सवे की पूर्व पार्षद और एलएनपी उम्मीदवार नताली मार शामिल थीं। टाउन्सविले में बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन का वीडियो देखिए।
देखिए मंदिर के शानदार उद्घाटन के अवसर की कुछ और तस्वीरें।