newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

America Tornado : अमेरिका में आए जबरदस्त तूफ़ान से सड़कों पर बिखरे तबाही के मंजर, लाखों हुए बेघर, 26 की मौत

America Tornado : अमेरिका में विन की सिटी काउंसिल सदस्य लीजा पॉवेल कार्टर ने इस तूफान की भयावहता के बारे में बात करते हुए कहा कि टेनेसी के मेम्फिस शहर से करीब 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित उनके शहर में बिजली नहीं है और सड़क मलबे से भरी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भयभीत हूं और घर की तलाश कर रही हूं लेकिन घर नहीं मिल रहा। विन (शहर) भी नष्ट हो गया। घर तबाह हो गए हैं, पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं।’ आपात प्रबंधन के निदेशक जिम पिरटले ने बताया कि तूफान की वजह से इंडियाना में कई मकान तबाह हुए हैं और कुछ लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि सुलिवियन, इंडियानापोलिस से करीब 150 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में मौजूद स्थान है।

वॉशिंगटन। अमेरिका के मिडवेस्ट और साउथ में आए एक भयानक तूफ़ान ने तबाही मचा दी है। बताया जा रहा है कि इस टॉरनेडो के कारण अमेरिका को भारी जान माल का नुकसान हुआ है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं और करीब 26 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। बता दें, अमेरिका के टेनेसी की काउंटी में 9, अरकंसास के विन में 4, इलिनोइस में 4 और इंडियाना के सुलिवन में 3 लोगों की मौत हुई। अलबामा और मिसिसिपी के अलावा अरकंसास के लिटिल रॉक में भी लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इस शक्तिशाली बवंडर से कई मकान और शॉपिंग सेंटर धाराशायी हो गए। इलिनोइस में ‘हेवी मेटल्स’ संगीत कार्यक्रम के दौरान थियेटर की छत गिर गई। अनुमान लगाया जा रहा है 8 राज्यों में मकानों व कारोबारी संस्थाओं को इस इसकी वजह से भारी क्षति पहुंची है।

आपको बता दें कि अमेरिका के एडम्सविले के मेयर डेविड लेकनर ने इस तूफ़ान के बाद हुए जान माल के नुकसान की पुष्टि करते हुए बताया कि टेनेसी की मैकनेरी काउंटी में 9 लोगों की मौत हुई है। लेकनर ने कहा कि ज्यादातर नुकसान घरों और रिहायशी इलाकों में हुआ है। पूरे इलाके में शुक्रवार की रात मची तबाही के बाद आपात सेवा के कर्मी तबाही का आकलन कर रहे हैं। तूफान प्रणाली के प्रभावी होने से उठे बवंडरों से साउथ के मैदानों के जंगलों में आग लगने की घटना हुई है। ऊपरी ‘मिडवेस्ट’ में भी स्थिति खराब है। मिडवेस्ट अमेरिका के जनगणना ब्यूरो के 4 पॉपुलेशन काउंटिंग एरिया में से एक है।

गौरतलब है कि अमेरिका में विन की सिटी काउंसिल सदस्य लीजा पॉवेल कार्टर ने इस तूफान की भयावहता के बारे में बात करते हुए कहा कि टेनेसी के मेम्फिस शहर से करीब 80 किलोमीटर पश्चिम स्थित उनके शहर में बिजली नहीं है और सड़क मलबे से भरी हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं भयभीत हूं और घर की तलाश कर रही हूं लेकिन घर नहीं मिल रहा। विन (शहर) भी नष्ट हो गया। घर तबाह हो गए हैं, पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं।’ आपात प्रबंधन के निदेशक जिम पिरटले ने बताया कि तूफान की वजह से इंडियाना में कई मकान तबाह हुए हैं और कुछ लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि सुलिवियन, इंडियानापोलिस से करीब 150 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में मौजूद स्थान है।