newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Canada: कनाडा के टोरंटो में खालिस्तानी करने लगे नारेबाजी तो प्रवासी भारतीयों ने ऐसे किया देशद्रोहियों का मुकाबला, देखिए Video

कनाडा में खालिस्तानी इतने उत्पाती हैं कि बीते दिनों उन्होंने एक रैली के दौरान झांकी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया था। इस पर भारत ने कनाडा से जमकर अपना विरोध जताया था। भारत ने कनाडा से कहा था कि खालिस्तानियों के उत्पात को वो रोके। कनाडा सरकार ने इसके बाद सुरक्षा तगड़ी की है।

टोरंटो। कनाडा में काफी समय से खालिस्तानी उत्पात मचा रहे हैं। कई बार हिंदू मंदिरों पर नारे लिख चुके हैं। महात्मा गांधी की मूर्ति को भी खालिस्तानियों ने तोड़ा था। अब खालिस्तानियों के इसी उत्पात के विरोध में कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी उठ खड़े हुए हैं। कनाडा के टोरंटो में शनिवार को खालिस्तानी भारत के कौंसुलेट के बाहर इकट्ठा हुए। खालिस्तान के झंडे लेकर आए लोगों की संख्या कम थी, लेकिन वे भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। खालिस्तानियों ने जब भारत विरोधी नारेबाजी की, तो वहां भारतीय मूल के प्रवासी भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ सामने इकट्ठा हो गए। भारतीयों ने खालिस्तानियों की नारेबाजी का भरपूर जवाब दिया।

टोरंटो में दोनों पक्षों के बीच देर तक नारेबाजी जारी रही। इस दौरान यहां बड़ी तादाद में पुलिस भी तैनात की गई थी। पुलिस ने सड़क के इस और उस पार खालिस्तानियों और प्रवासी भारतीयों को रोके रखा। ढोल-नगाड़ों की थाप पर दोनों पक्ष नारेबाजी करते दिखाई दिए। बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी इतने उत्पाती हैं कि बीते दिनों उन्होंने एक रैली के दौरान झांकी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का दृश्य दिखाया था। इस पर भारत ने कनाडा से जमकर अपना विरोध जताया था। भारत ने कनाडा से कहा था कि खालिस्तानियों के उत्पात को वो रोके।

KHALISTANI 1

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने खालिस्तान संबंधी बयान की वजह से चर्चा में आए थे। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों के भारत के खिलाफ रैली निकालने और जनमत संग्रह कराने को अभिव्यक्ति की आजादी करार दिया था। ट्रूडो के इस बयान पर भी भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जिसके बाद ट्रूडो ने सफाई देते हुए कहा कि हर हाल में विदेशी दूतावासों और उच्चायोगों की सुरक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य है और किसी सूरत में किसी को भी हिंसा की गतिविधि करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।