newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की हुई हत्या, अज्ञात लोगों ने मारी गोली

Pakistan: भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ मारा गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी को गोली मारकर पाकिस्तान में ही मार दिया गया है।

नई दिल्ली।  भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ मारा गया है। बताया जा रहा है कि आतंकी को गोली मारकर पाकिस्तान में ही मार दिया गया है। आतंकी को गोली कुछ अज्ञात लोगों ने मारी है। अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम को सियालकोट में अंजाम किया है। बता दें कि आतंकी शाहिद लतीफ को NIA काफी समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी और वो उनकी मोस्ट वांटेड लिस्ट में टॉप पर था। आतंकी शाहिद आतंकियों को भारत और अन्य देशों में आपराधिक गतिविधियों के लिए भेजता था।

विमान के अपहरण का भी था मुख्य आरोपी

शाहिद लतीफ मोस्ट वांटेड आतंकी था, जिसे भारत ने खुद पाकिस्तान को सौंपा था। दरअसल  2010 में सद्भावना मिशन के तहत कांग्रेस सरकार ने आतंकी को पाकिस्तान को सौंपा था। ये सब दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने के लिए किया गया था, लेकिन पाकिस्तान वो देश है, जिस पर भरोसा करना सबसे बड़ी बेवकूफी है लेकिन साल 2016 में इसी आतंकी ने पठानकोट हमले को अंजाम दिया और हमारे कई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।

shoot

कांग्रेस सरकार ने किया था जेल से रिहा

मनमोहन सिंह की सरकार ने  25 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल था, जिन्हें सद्भावना मिशन के तहत जेल से छोड़ा गया था और पाकिस्तान को भेजा गया था। आतंकी शाहिद तकरीबन 16 साल तक भारत की जेल में बंद था क्योंकि उसके तार  जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। शाहिद को जैश-ए-मोहम्मद संगठन का राइट हैंड माना जाता था। भारत में आतंकी भेजने से लेकर लोगों को आतंकी बनने के लिए उनका ब्रेन वॉश करना इसका काम था। ये भारत के खिलाफ ही आतंकियों को तैयार करता था। भारत ने शाहिद को  गैरकानूनी  रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया था। सजा पूरी होने उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया गया।