newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sheikh Hasina’s Plane Landing At Hindon Airbase : शेख हसीना के विमान की हिंडन एयरबेस में हुई लैंडिंग, बांग्लादेश की संसद में भी प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा, मचाया उत्पात

Sheikh Hasina’s Plane Landed At Hindon Airbase : मीडिया खबरों के मुताबिक शेख हसीना कुछ देर भारत में रुकेंगी यहां उनके विमान में फ्यूल भरा जाएगा। इसके बाद वो लंदन के लिए रवाना हो जाएंगी। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम से मिलकर उन्हें बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर पूरा अपडेट दिया।

नई दिल्ली। शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ है। मीडिया खबरों के मुताबिक शेख हसीना कुछ देर भारत में रुकेंगी यहां उनके विमान में फ्यूल भरा जाएगा। इसके बाद उनका विमान लंदन के लिए उड़ान भरेगा। अभी तक जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक शेख हसीना ने भारत से शरण नहीं मांगी है इसलिए उनके लंदन जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। भारत में शेख हसीना कब तक रुकेंगी और इस दौरान क्या वो भारत के किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात करेंगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम से मिलकर उन्हें बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर पूरा अपडेट दिया। इससे पहले कहा गया था कि शेख हसीना के विमान में त्रिपुरा में लैंडिंग की है और उनको बीएसएफ के अधिकारी अपनी सुरक्षा में सेफ हाऊस ले गए हैं। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच एयर कनेक्टिविटी पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। भारत से बांग्लादेश जाने वाली सभी उड़ानों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

दूसरी तरफ, बांग्लादेश में सेना द्वारा कमान संभाले जाने के बावजूद हालात बहुत ही ज्यादा खराब हो गए हैं। बांग्लादेश की संसद में भी उग्र प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा संसद में तोड़फोड़ और उत्पात मचाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों द्वारा संसद में तोड़फोड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास में घुसे हजारों प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई और लूट पाट भी किया। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकारी कीमती सामानों से लेकर शेख हसीना की साड़ियों तक को उठा ले गए। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने और भी कई जगहों को अपना निशाना बनाया है और लूटपाट कर रहे हैं।