newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Hamas War: वेस्ट बैंक पर इजरायली सेना का धावा, संघर्ष में 3 फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर

वेस्ट बैंक इजरायल की राजधानी यरुशलम की सीमा पर है। यरुशलम में यहूदियों, ईसाइयों और मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक स्थल हैं। यरुशलम में ही अल-अक्सा मस्जिद है। इसे मुस्लिम बहुत पवित्र मानते हैं। अल-अक्सा के पास ही वेस्टर्न वॉल है। जिसे यहूदी पूजते हैं। वेस्ट बैंक पर इजरायल ने धावा बोला है।

यरुशलम। गाजा में हमास आतंकियों पर इजरायल की सेना तो बम बरसा ही रही है। अब फिलिस्तीन के इलाके वेस्ट बैंक में भी इजरायल के सैनिकों ने धावा बोला है। इजरायल की सेना से गुरुवार तड़के संघर्ष में वेस्ट बैंक में 2 किशोर समेत 3 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। इजरायली सेना पर आरोप है कि उसने रामल्लाह के पश्चिम में बुद्रस गांव पर हमला किया और वहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, बेथलेहम में एक शरणार्थी शिविर में भी 14 साल के किशोर की सिर में गोली लगने से मौत होने की खबर है। तुलकार्म शहर में 16 साल का किशोर मारा गया। इन मौतों के बारे में अभी इजरायल की सेना ने कुछ नहीं कहा है। एक अन्य फिलिस्तीनी युवक के घायल होने की खबर भी आ रही है। वेस्ट बैंक से फिलिस्तीन का शासन चलता है। यहां हमास आतंकियों के ठिकानों के अलावा फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और अन्य नेताओं के भी आवास हैं।

west bank

वेस्ट बैंक इजरायल की राजधानी यरुशलम की सीमा पर है। यरुशलम में यहूदियों, ईसाइयों और मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक स्थल हैं। यरुशलम में ही अल-अक्सा मस्जिद है। इसे मुस्लिम बहुत पवित्र मानते हैं। अल-अक्सा के पास ही वेस्टर्न वॉल है। जिसे यहूदी पूजते हैं। यहूदियों का मानना है कि ये दीवार उनके पुराने एक मंदिर का हिस्सा है। वहीं, यरुशलम में अल-अक्सा के पास ही ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की जगह भी ईसाई मानते हैं। जबकि, वेस्ट बैंक स्थित बेथलेहम ईसा मसीह का जन्मस्थान माना जाता है। इजरायल की सेना ने अल-अक्सा मस्जिद में मुस्लिमों के आने पर बीते दिनों कई प्रतिबंध लगाए थे। इजरायल की पुलिस और सेना के जवान तमाम फिलिस्तीनी नागरिकों को यहां पीटते भी दिखे थे। जिसके बाद ही हमास ने इजरायल पर बदले की कार्रवाई के तहत बीती 7 अक्टूबर को भीषण आतंकी हमले किए थे।

hamas

इजरायल पर हमास के आतंकी हमले में 1400 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई। 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं, गाजा पर इजरायल के हमले में 3000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा फिलिस्तीन के अधिकारियों ने किया है। कुल मिलाकर 4000 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन समेत पश्चिमी देशों ने इजरायल का समर्थन किया है। भारत ने भी आतंकी हमलों के खिलाफ इजरायल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास के पूरी तरह खात्मे तक उसके खिलाफ जंग जारी रहने का एलान पहले ही किया है।